नशे की हालत में मोटरसाइकिल से गिरकर अस्पताल आने एवं डॉक्टर से ईलाज कराने के नाम पर अमर्यादित व्यवहार कर धक्का-मुक्की करने वाले 2 आरोपियों को चौकी मनोरा पुलिस ने किया गिरफ्तार,

Advertisements
Advertisements

चौकी मनोरा थाना जशपुर में आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 391/2022 धारा 294, 506, 353, 34 भा0द0वि0 के तहत अपराध पंजीबद्ध।

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 10.11.2022 को प्रार्थी डॉक्टर रोशन बरियार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनांक 08.11.2022 की रात्रि 08:30 बजे अपनी ड्यूटी में थे उसी समय दो लड़के शराब के नशे में आए और वार्ड बॉय शैलेन्द्र जो ड्यूटी में था उसे आकर इमरजेंसी वार्ड कहां पर है मेरे को जल्दी भर्ती करो, तब वार्ड बॉय ने डॉक्टर साहब को बुला रहा हूं कुछ देर बैठो कहने पर उसके साथ अमर्यादित व्यवहार करने लगे। प्रार्थी डॉक्टर के वहां आने पर भी वे उनके साथ अमर्यादित व्यवहार कर, बाहर से आदमी बुलाकर मारपीट करेंगे कहते हुए धमकी देकर वहां से चले गए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी मनोरा में उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान चौकी मनोरा पुलिस द्वारा टीम बनाकर तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर दबिश देकर उक्त दोनों आरोपी 1- विकास कुमार भगत उम्र 19 साल निवासी दंडतोली गोरिया मनोरा एवं 2-शंकर सोनकर उम्र 25 साल निवासी विष्णु बागान जशपुर को अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ में आरोपियों द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार करने पर उन्हें दिनांक 11.11.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

प्रकरण के आरोपीगणों की गिरफ्तारी एवं विवेचना कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक रामनाथ राम, प्र0आर0क्र. 138 एडवर्ड जेम्स, आरक्षक क्र. 595 मनोज जांगडे, आरक्षक क्र. 441 प्रीतम टोप्पो, सहायकआरक्षक क्र. 08 रविन्द्र सिंह पैंकरा का विषेष योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!