कॉपर केबल वायर चोरी कर बेचनें वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 40 हजार मूल्य का चोरी किया कापर केवल वायर भी हुआ जप्त

कॉपर केबल वायर चोरी कर बेचनें वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 40 हजार मूल्य का चोरी किया कापर केवल वायर भी हुआ जप्त

November 12, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा औद्योगिक संस्थानों में अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों द्वारा किये आये दिन किये जा रहे चोरी को रोकने एवं संदिग्धों पर कार्यवाही कर अंकुश लगाने के संबंध में दिये निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक दर्री राबिन्सन गुरिया के मार्गदर्शन पर दिनांक 12.11.2022 को दौरान पतासाजी के एस.ई.सी.एल. के सायलो निर्माण कार्य में लगे सामानता कंपनी के सामने मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम मनगांव के राकेश विश्वकर्मा, विजय कुमार, रघुवीर सिंह, किशन व रामकुमार भारी मात्रा में संदेहास्पद चोरी का सामान रखे हैं कि सूचना पर हमराह स्टाफ से गवाह तलब कराकर मुखबिर के बताये स्थान मनगांव डंपिंग जंगल में घेराबंदी कर कार्यवाही किया। गया, जो राकेश विश्वकर्मा, विजय कुमार, रघुवीर सिंह, किशन व रामकुमार जिनसे पूछताछ किया गया, जो रेल्वे साईडिंग से कापर केबल वायर चोरी करना एवं पूर्व में दिनाक 10.11.22 को कॉपर केबल वायर का चोरी कर गेवरावस्ती के टीपू उर्फ जुम्मा खान के पास बेंचना बताये, आरोपियों को कापर केबल वायर रखने के संबंध में दस्तावेज चाहा गया, जिनके द्वारा कोई कागजात नहीं होना बताये, जिससे संपत्ति की चोरी का होने की पूर्ण अंदेशा पर आरोपियों के विरूद्ध 41 ( 14 ) / 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर 05 गुच्छा कापर केवल वायर कीमती 40000रूपया को जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध विधिवत् कार्यवाही कर माननीय न्यायालय कटघोरा के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। कुसमुण्डा पुलिस द्वारा अभियान चलाकर अवैध शराब, जुआ सट्टा डीजल, कबाड चोरों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।

उपरोक्त कार्यवाही में उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश जागडे, सउनि चन्द्रशेखर वैष्णव प्रआर 419 योगेन्द्र आदिले, आर संजय तिवारी, पुष्पेन्द्र पटेल, रवि गुप्ता का विशेष भूमिका रही ।

नाम आरोपी- 01. राकेश विश्वकर्मा, 02. विजय कुमार, 03. रघुवीर सिंह, 04. किशन 05. रामकुमार सभी साकिन मनगांव लक्ष्मण नगर एवं जुम्मा खान निवासी गेवरावस्ती थाना कुसमुण्डा, जिला कोरबा (छ.ग.)