लोक अदालत में जिला न्यायालय जशपुर के 939 प्रकरणों और राजस्व के 3788 प्रकरणों का निराकरण किया गया

लोक अदालत में जिला न्यायालय जशपुर के 939 प्रकरणों और राजस्व के 3788 प्रकरणों का निराकरण किया गया

November 13, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती अनिता डहरिया के मार्गदर्शन पर जशपुर जिला में राष्ट्रीय लोक अदालत के अंर्तगत जिला के सभी न्यायाधीशों के खण्डपीठ का गठन किया गया है जिसमें जशपुर में  श्रीमती अनिता डहरिया जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं माननीय श्रीमती गीता निवारे परिवार न्यायालय के न्यायाधीश तथा श्री के० पी० भदौरिया अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री डमरूधर चौहान तथा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री अनिल कुमार चौहान एवं कुनकुरी एवं लिंक कोर्ट पत्थलगांव के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजीत कुमार राजभानू व न्यायिक मजिस्ट्रेट कुनकुरी के श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव, श्री उमेश कुमार भागवतकर न्यायिक मजिस्ट्रेट पत्थलगांव, श्री सचिन पाल टोप्पो न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बगीचा को खण्पीठ का गठन किया गया था एवं राजस्व के सभी तहसीलों में लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण किया गया, जिसमें जिला न्यायालय जशपुर में 939 प्रकरणों, राजस्व के 3788 प्रकरणों को निराकरण किया गया तथा लोगों को लाभ पहुंचाया गया। इस प्रकार कुल 4727 प्रकरणों में राशि 14516592/- रूपये है।