आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बाल संदर्भ योजना कुपोषित बच्चों की पहचान ग्रोथ चार्ट भरने की दी गई जानकारी
November 13, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
महिला बाल विकास विभाग द्वारा मनोरा विकासखंड के अंतर्गत बाल विकास परियोजना आस्ता के हाई स्कूल परिसर में विगत दिवस आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ की बैठक ली गयी। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को कुपोषण के कारण, कुपोषित बच्चों के पहचान, ग्रोथ चार्ट भरने, कुपोषण के लक्षण,रोकथाम के उपाय आदि विषय पर जानकारी पर्यवेक्षक अनिता भगत द्वारा दी गयी।
आंगनबाड़ी में कुपोषित बच्चों को समक्ष में भोजन कराने साफ सफाई बरतने, सभी टीके लगवाने, कृमिनाशक दवाई का सेवन कराने, बाल संदर्भ योजना का लाभ दिलाने , पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराने, सम्बन्धी निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा दिया गया।