रायगढ़ जिन्दल अस्पताल ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खिलाड़ी समारू का मेडिकल बुलेटिन किया जारी, यह रही वजह….पढ़ें पूरी खबर

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

रायगढ़ जिन्दल अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार द्वारा फरसाबहार विकासखण्ड के समारू केरकेट्टा के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया है कि एपनिया के साथ क्वाड्रिप्लाजिया सर्वाइकल स्पाइन इंजरी के ईलाज के लिए मरीज को एडमिट किया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 अक्टूबर 2022 को अपराह्न लगभग 3.00 बजे रीढ़ की हड्डी में चोट के मामले में पीएचसी तपकरा से रेफर किए गए मरीज को एंबुलेंस से क्वाड्रीप्लाजिया स्टेट के लिए रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस के साथ लाया गया था।

रायगढ़ अस्पताल में भर्ती मरीज समारू को न्यूरो सर्जरी अंतर्गत सभी जांच की गई थी। आगे के उपचार के लिए एमआईसीयू में स्थानांतरित किया गया और एमआरआई सर्वाइकल स्पाइन, सर्वाइकल इंजरी विथ माइलोमलेसिया उपचार भी किया जा रहा था। रोगी को इंटुबेटेड और मैकेनिकल वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया। लंबे वेनिलेटर सपोर्ट ट्रेकियोस्टोमी की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए किया हुआ। मरीज की हालत नाजुक बनी हुई थी। 13 और 14 नवम्बर 22 को रोगी के पास एकाधिक थे। ASYSTOLE  का एपिसोड। सभी ACLS प्रोटोकॉल का पालन किया गया 16 नवम्बर 22 को मरीज को कार्डिएक अरेस्ट हुआ। तत्काल सीपीआर ACLS  प्रोटोकॉल के अनुसार शुरू किया गया। सभी आपातकालीन दवाएं दी गईं। सभी प्रयासों के बावजूद मरीज को पुनर्जीवित नहीं किया जा सका और इसलिए 16 नवम्बर 22 को दोपहर 1.08 बजे मृत घोषित कर दिया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!