गृहमंत्री की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की उपसमिति की बैठक सम्पन्न, 37 में से 21 प्रकरणों की वापसी पर बनी सहमति

गृहमंत्री की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की उपसमिति की बैठक सम्पन्न, 37 में से 21 प्रकरणों की वापसी पर बनी सहमति

November 16, 2022 Off By Samdarshi News

विशुद्ध रूप से राजनीतिक प्रकरणों की वापसी से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में आज उनके निवास कार्यालय में राजनीतिक प्रकरणों की वापसी से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस समीक्षा बैठक में नगरीय प्रशासन मंत्री श्री शिवकुमार डहरिया व  महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया उपस्थित थीं।

कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा विधि विभाग से मिली अनुशंसाओं पर राजनीतिक प्रकरणों की वापसी के निर्णय हेतु आयोजित बैठक में कुल 37 प्रकरण समिति के सामने प्रस्तुत किए गए। इनमें से 21 प्रकरणों को राजनीतिक मानते हुए इन्हें वापस लेने की अनुशंसा की गई। 16 प्रकरणों को बैठक में अमान्य कर दिया गया है। बैठक में  मुख्य सचिव गृह श्री मनोज पिंगुआ , मुख्य सचिव विधि श्री राम कुमार तिवारी,  पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा सहित पुलिस तथा विधि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।