झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर हुआ खेलों का आयोजन, प्रतिभावान खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित.

Advertisements
Advertisements

मनीष केसरी, समदर्शी न्यूज-गुमला

झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर स्पोर्ट्स अकादमी गुमला द्वारा दो दिवसीय हैंडबॉल और मिनी फुटबॉल कराया गया। जिसमें 16 नवंबर को हैंडबॉल मैच कराया गया, जिसमें स्पोर्ट्स अकैडमी गुमला और गुमला हैंडबॉल एसोसिएशन के बीच मैच हुआ, स्पोर्टस एकेडमी ने मैच में 27-24 यानी तीन गोल से जीत हासिल की। मिनी फुटबॉल में गुमला फुटबॉल क्लब ने जीत हासिल किया वही साथ ही स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक सैयद जुन्नु रैन को हाल ही के दिन मे खेल के क्षेत्र मे झारखंड-रत्न से सम्मानित किया गया। जिसके उपलक्ष में उनको शॉल पहना और माला पहना कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अकादमी के सीनियर खिलाडी भारतीय सेना के अमित कमांडो और स्पोर्ट्स अकादमी और बी.एच.यू के छात्र प्रमोद जिन्होंने रेफरी की भूमिका निभाई, साथ ही अरिब अब्दीन जिन्होंने धनबाद में बैडमिंटन में गोल्ड प्राप्त किया, उन्हे और प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। वही इस अवसर पर सीनियर खिलाडी विकाश, दीपक, विक्रम, नेल्सन, अनिष, रवि, नीरज, प्रवीण, विजय, तौफीक, सद्दाम, आदि खिलाड़ी मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!