दुलदुला मितानिन सम्मेलन में संसदीय सचिव यू.डी. मिंज के समक्ष मितानिनों ने नाटक प्रस्तुति कर स्वास्थ विभाग की उदासीनता का प्रदर्शन किया

दुलदुला मितानिन सम्मेलन में संसदीय सचिव यू.डी. मिंज के समक्ष मितानिनों ने नाटक प्रस्तुति कर स्वास्थ विभाग की उदासीनता का प्रदर्शन किया

November 17, 2022 Off By Samdarshi News

मितानिन बहनों कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में अत्यंत सरहानीय : संसदीय सचिव

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

राज्य स्वास्थ्य संसाधन केंद्र द्वारा जशपुर जिले में ब्लॉक स्तर पर कर रहे मितानिन सम्मेलन कर स्वस्थ पंचायत कार्यक्रम के तहत जन संवाद  का कार्यक्रम दुलदुला में आयोजित किया गया,जिसमें कुनकुरी विधायक को मुख्य अतिथि थे।

इस अवसर पर विधायक यू.डी. मिंज ने मितानितों की कार्य को सराहते हुए कहा कि अगर ग्रामीण स्तर पर आज मितानिन बहने कार्य नही करती तो ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता क्षेत्र में किसी परिवार में जच्चा बच्चा के समय प्रसव पीड़ा से लेकर जच्चा बच्चा के स्वस्थ होते तक उनके साथ रहकर कार्य कर रही हैं ऐसे बहनों के लिये हम उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

सरकार की योजनाओं को बताते हुए संसदीय सचिव श्री मिंज ने कहा कि प्रदेश भर में हमारी भूपेश बघेल की सरकार सुनियोजित ढंग से गरीबों के लिये कार्य कर रही है हर एक योजना से आम लोगों को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। सरकार तेजी से विकास की कार्य कर रही है हमारे जशपुर जिले में अब स्त्री रोग विशेषज्ञ से लेकर अन्य बड़े  विशेषज्ञ की तैनाती की जा रही है चिकित्सा स्तर को आगे बढ़ाने का भी कार्य किया जा रहा है।

स्वस्थ पंचायत कार्यक्रम में मितानिनों ने नाट्य रूपांतरण के माध्यम से मंच पर ही सरकारी अस्पतालों की अव्यवस्था के बारे प्रस्तुति दी.छत्तीसगढ़ सरकार जिस तरह से स्वास्थ्य विभाग को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में कड़ाई से बेहतर कार्य करने की कार्यशैली अपना रही है लेकिन ग्रामीण स्तर पर आज भी स्वास्थ विभाग की उदासीनता देखने को मिलती है । समय पर डॉक्टर नहीं आते हैं तो डॉक्टर कमीशन के लिये बाहर से दवाईयां लिखते हैं समय पर हॉस्पिटल नहीं खुलते हैं ऐसी परिस्थितियों में मितानिन कार्य करते हुए लोगों की ततपरता सेवा कर रहे हैं साथ ही ग्रामीण स्तर पर लोगों की समस्याओं से शासन प्रशासन को अवगत कराकर ग्रामीणों की सेवा भी कर रहे हैं लेकिन फिर भी मितानिन बहनें उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं। वाकई मितानिनों की कार्यशैली सराहनीय है। इस कार्यक्रम में दुलदुला ब्लॉक के प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे । कुनकुरी विधायक के समक्ष प्रशासन की पोल खोलती मितानिनों ने अपना दुःख व्यक्त कर ज्ञापन भी सौंपा है। 

हितग्राहियों को ट्राई सायकल का वितरण

विधायक और संसदीय सचिव यू.डी. मिंज ने विकलांग हितग्राहियों को ट्राई सायकल भी वितरण किया ।साथ ही बताया कि सरकार द्वारा गरीब परिवारों में बड़ी बीमारी की इलाज के लिये डॉक्टर खूबचंद बघेल योजना के तहत 5 लाख रुपये की राशि सरकार दे रही है वहीं मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना से 20 लाख रुपये तक कि राशि गरीबों को इलाज के लिये मिल रही है