श्रमिक संख्या शून्य होने पर रोजगार सहायकों का कटेगा मानदेय, सीईओ जिला पंचायत ने दिए निर्देश, कार्यक्रम अधिकारी देंगे प्रगति प्रतिवेदन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा नूतन कंवर ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं कार्यक्रम अधिकारी सर्व जनपद पंचायत को  निर्देश दिए कि सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कार्य संचालित किए जाए। जिस ग्राम पंचायत में श्रमिक संख्या शून्य रहेगी वहां के रोजगार सहायकों का एक दिन का मानदेय काटा जाए। सीईओ जिला पंचायत श्री कंवर ने निर्देशित किया कि माह नवंबर में श्रमिक संख्या शून्य वाले पंचायतों एवं उक्त संबंध में रोजगार सहायकों  के काटे गए मानदेय की जानकारी 30 नवंबर तक जिला कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराये। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि प्रति बुधवार को तकनीकी सहायकों द्वारा रोजगार सहायकों की ली जाने वाली सेक्टर समीक्षा बैठक का कार्यवाही विवरण, उपस्थिति प्रतिवेदन एवं प्रगति प्रतिवेदन जनपद पंचायत कार्यालय में अनिवार्य जमा की जाए। उन्होंने बिना सूचना के बैठक में अनुपस्थित रहने वाले तथा न्यून प्रगति वाले ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायकों हेतु प्रगति के लिए की गई आवश्यक कार्यवाही की संपूर्ण रिपोर्ट भी 30 नवंबर तक जिला कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी , कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत, तकनीकी सहायक एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!