उरगा पुलिस द्वारा अवैध शराब परिवहन करने वाले के विरुद्ध की गई कार्यवाही, आरोपी से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 6000रू एवं स्कुटी वाहन कमांक CG 12 AP 9558 जप्त
November 17, 2022थाना उरगा जिला कोरबा (छ.ग.) दिनांक 17.11.2022 अप. क. – 638 / 2022 धारा 34 (2) आब. एक्ट दर्ज
आरोपी आशीष कुमार श्रीवास उर्फ मुन्ना पिता स्व० जमुना प्रसाद उम्र 26 वर्ष सा० उरगा बस्ती थाना उरगा जिला कोरबा छ०ग०
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन, एवं अति. पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी कोरबा के मार्गदर्शन पर थाना क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, पर कार्यवाही करने निर्देश पर थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में लगातार पेट्रोलिंग कर कार्यवाही की जा रही है जो पेट्रोलिंग के दौरान दिनांक 17.11.2022 को उरगा पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम उरगा फाटक के पास आशीष श्रीवास अपने स्कूटी में अधिक मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब परिवहन कर ले जा रहा है जो उरगा पुलिस टीम तत्काल मौके पर रवाना हुवे जो ग्राम उरगा फाटक के पास घेराबंदी कर आशीष श्रीवास को पकडे आशीष श्रीवास के कब्जे से एक नीले रंग की जरीकेन में 30 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती लगभग 6000 रू. एवं स्कुटी वाहन क्रमांक CG 12 AP 9558 को जप्त किया गया आरोपी के खिलाफ अपराध धारा सदर 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध कमांक 638 / 22 कायम किया जाकर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सनत सोनवानी, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र लहरे, आरक्षक प्रदीप राठौर, राज कुमार साहू की भूमिका रही।