स्कूली छात्रो को चौकी नैला का भ्रमण कराया गया, स्कूली छात्रों को थाना के सामान्य कार्यप्रणाली के संबंध में दी गई जानकारी

Advertisements
Advertisements

साथ ही गुड टच, बेड टच, साईबर संबंधी अपराधों के संबंध में जानकारी देकर यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में समझाईश दी गई

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

दिनांक 17.11.22 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरखों के स्कूली बच्चों को बाल सुरक्षा सप्ताह के चतुर्थ दिवस में साप्ताहिक कार्य योजना रोस्टर अनुसार पुलिस चौकी नैला का भ्रमण कराया गया । स्कूली छात्र / छात्राओं को पुलिस की सामान्य कार्यप्रणाली के बारे में अवगत कराया गया । निरीक्षक रीना नीलम मिंज द्वारा स्कूली बच्चों को मोहर्रिर , दिवस अधिकारी और थाने में उपस्थित स्टाफ के कार्यों का संक्षिप्त जानकारी दिया गया । बच्चों को थाने के मालखाने , हवालात तथा आर्म्स रूम दिखाया गया तथा वर्तमान में पुलिस द्वारा प्रयोग किये जाने वाले हथियारों के संबंध में जानकारी दी गई ।

साथ ही चौकी प्रभारी द्वारा बच्चों को गुड टच, बेड टच , मानव तस्करी , पाक्सो एक्ट से संबंधित विषयों की जानकारी दी गई । कभी  डायल 112 में काल कर पुलिस की सहायता लेने के संबंध में अवगत कराया गया । बच्चों को नशा पान से दूर रहने , यातायात नियमों का पालन करने एवं साईबर के बारे में जागरूक किया गया ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!