सूरजपुर इकाई में चल रहे निर्माण कार्य : निर्माण कार्यों में गुणवत्ता एवं समय सीमा का रखें ध्यान – पुलिस अधीक्षक
November 18, 2022समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सूरजपुर
सूरजपुर इकाई में चल रहे निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण कराने को लेकर गुरूवार को पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने विभाग अन्तर्गत चल रहे विभिन्न निर्माण कार्य के ठेकेदारों की बैठक लेकर उन्हें समय पर सही ढंग से गुणवत्तायुक्त निर्माण करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने पीसीएण्डआर एवं भवन अनुरक्षण मद अन्तर्गत किए जा रहे चौकी खड़गवां में बैरक निर्माण, टायलेट बाथरूम, डॉक केनाल, थाना प्रतापपुर, रमकोला व प्रेमनगर में आवास गृह में विशेष मरम्मत निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं पुलिस अधीक्षक ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व थाना-चौकी प्रभारियों को कार्यों की गुणवत्ता का ध्यान रखने के लिए कहा।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, डीएसपी मुख्यालय नंदिनी ठाकुर, कार्यालय अधीक्षक संतोष वर्मा, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, एसआई – नवल किशोर दुबे, विमलेश सिंह, आर.सी.राय, एएसआई – संजय सिंह, विराट विशी, पुलिस हाउसिंग कार्पो. लिमिटेड के उप अभियंता कौशर जैदी, पीडब्ल्यूडी के उप अभियंता पंकज तिग्गा, एसी-1 सुन्दर श्याम सोनी, ठेकेदार गौरव ठाकुर, ऋषि दुबे, चंदन गुप्ता व शैलेन्द्र सिंह परमार उपस्थित रहे।