बाल सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम : स्कूल के छात्र व छात्राओं को कराया गया पुलिस सहायता केंद्र सर्वमंगला का भ्रमण

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह  के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्वदीप त्रिपाठी के मार्ग दर्शन में दिनांक 18.11.2022 को बाल सुरक्षा सप्ताह के तहत के छात्र व छात्राओं को पुलिस सहायता केंद्र सर्वमंगला में आमंत्रित किया गया। जो छात्र एवं छात्राएं शिक्षकगणों के साथ  उपस्थित आए। जिन्हें  पुलिस सहायता केंद्र सर्वमंगला प्रभारी उप निरीक्षक कृष्णा साहू के द्वारा  पुलिस सहायता केंद्र सर्वमंगला परिसर में भ्रमण कराकर भवन की जानकारी दी गई।

साथ ही पुलिस सहायता केंद्र सर्वमंगला भवन के अंदर  प्रभारी कक्ष, मोहर्रिर कक्ष, विवेचक कक्ष, रीडर कक्ष, गृह, माल खाना कक्ष का भ्रमण कराकर कक्षों में कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों से परिचय कराते हुए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। तथा रिकार्ड के इंद्राज़ के संबंध एवं महिला से प्राप्त शिकायत के निराकरण हेतु बने महिला हेल्प डेक्स की संबंध में बच्चों को जानकारी दिया गया। साथ पुलिस अधिकारी व कर्मचारी के 24 घंटे डियुटी में तैनात रहने व महिला एवं बच्चों संबंधित अपराध, गुड टच बैड टच, मानव तस्करी, बाल विवाह, पीड़िता क्षतिपूर्ति योजना, नशा के विरुद्ध निजात अभियान के तहत अवैध गांजा, नशीली दवा, नारकोटिक्स / ड्रग्स  परिसर का भ्रमण कर छात्र व छात्राए प्रफुल्लित नजर आए ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!