लंबे समय से फरार चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, किया गया न्यायालय में पेश !

Advertisements
Advertisements

वारंटियों को चांपा पुलिस ने गिरफ्तार कर दिनांक 18 नवंबर 22 को किया न्यायालय में पेश

फरार वारंटियों पर चांपा पुलिस द्वारा लगातार की जा रही गिरफ्तारी,

समदर्शी न्यूज ब्यूरो,  जांजगीर-चांपा

थाना चांपा के अपराध क्रमांक 319/18 धारा 279,337,338 भादवि के प्रकरण के आरोपी दिलीप कुमार साहू उम्र 21 वर्ष निवासी रानीपारा चांपा, थाना चांपा के अपराध क्रमांक 305/17 धारा 379 भादवि के प्रकरण के आरोपी छोटन लाल सूर्यवंशी उम्र 27 वर्ष निवासी सिवनी भदरा थाना चांपा के अपराध क्रमांक 180/19 धारा 34(1)(क) आबकारी एक्ट के प्रकरण में शिवपाल साहू उम्र 28 वर्ष निवासी सिवनी एवं प्रकरण क्रमांक 319/18 अपराध क्रमांक 136/18 धारा 279,337,338 भादवि के प्रकरण के आरोपी रामचरण साहू उम्र 50 वर्ष निवासी रानीपारा सिवनी के विरूद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।

आरोपीगण गिरफ्तारी के डर से लगातार फरार चल रहे थे। आरोपियों के उनके निवास स्थान में आने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल चांपा पुलिस द्वारा आरोपियों के घर दबिश देकर घेराबंदी कर पकड़ा गया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। फरार वांटियों को गिरफ्तार करने में प्रधान आरक्षक – राकेश तिवारी, आरक्षक – पद्मराज सिंह, प्रकाश द्विवेदी एवं गौरीशंकर राय का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!