बलवा के छः आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों ने पुरानी रंजिश को लेकर घटना को दिया था अंजाम, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर !
November 19, 2022आरोपियों के विरुद्ध शिवरीनारायण थाना में अपराध क्रमांक 309/22 धारा 147, 148, 149, 294, 506,323 भादवि पंजीबद्ध, विवेचना के दौरान प्रकरण में जोड़ी गई धारा 326 भादवि
आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त हथियार किया गया बरामद, प्रकरण में फरार आरोपियों की तलाश जारी
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी धनीराम खुंटे उम्र 62 वर्ष निवासी बिलारी ने दिनांक 03 अक्टूबर 22 को थाना शिवरीनारायण में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसका लड़का महेन्द्र खुंटे दिनांक 02 अक्टूबर 22 के रात्रि 10:00 बजे गांव में आरकेस्ट्रा प्रोग्राम देखने गया था। पुरानी रंजिश को लेकर भूपेश, साजन पटेल, यश कुमार, तेजेश्वर साहू, बन्टी कुमार साहू, प्रभाकर यादव एवं अन्य द्वारा एक राय होकर अश्लील गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का, लकड़ी, डंडा से मारपीट किये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 309/22 धारा 147, 148, 149, 294, 506,323 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना के दौरान दौरान आरोपी (1) यशकुमार साहू – उम्र 19 वर्ष (2) तेजेश्वर साहू – उम्र 21 वर्ष (3) बंटी कुमार साहू – उम्र 22 वर्ष (4) प्रभाकर यादव – उम्र 19 वर्ष (5) साजन पटेल – उम्र 19 वर्ष एवं (6) भुपेश साहू – उम्र 20 वर्ष सभी निवासी बिलारी को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक लोहे का बंबू, लोहे का छोटा चाकू एवं दो नग डंडा को बरामद कर आरोपियों को दिनांक 18 नवंबर 22 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक रविन्द्र अनन्त, उपनिरीक्षक आर.एल.टोण्डे, सहायक उपनिरीक्षक रामेश्वर यादव, प्रधान आरक्षक रुद्र कश्यप एवं प्रधान आरक्षक किशोर दीवान का विशेष योगदान रहा।