स्वच्छाग्रही एवं निगरानी समिति के सदस्यों को विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर किया गया पुरस्कृत
November 19, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
USAID-निष्ठा कार्यक्रम के अन्तर्गत जपाईगो, समर्थन, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संयुक्त कलेक्टर श्री रामप्रकाश चौहान उपस्थित थे। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शौचालय निर्माण के साथ ही उपयोग एवं व्यवहार परिवर्तन पर ज्यादा चर्चा कर लोगों को जागरूकता लाने की बात कही।
कार्यशाला के अध्यक्ष विनोद मिश्रा, एसडीओ, पीएचई द्वारा कहा गया है कि पानी की गुणवत्ता बरकरार रखने के लिये मानव के मल का सही निपटान जरूरी है तथा उन्होंने जल गुणवत्ता निगरानी पर जोर दिया। इनके द्वारा न्ै।प्क्-निष्ठा कार्यक्रम के अन्तर्गत जपाईगो व समर्थन द्वारा किये गये कार्याे को सराहा गया। कार्यशाला में पंचायत प्रतिनिधि, स्वच्छाग्रही, आईएसए, जय हो स्वयं सेवक, एसबीएम टीम, एनजीओं आदि विभाग के 180 से अधिक सहभागी शामिल हुये। कार्यशाला में स्वस्थ स्वच्छता व्यवहार परिवर्तन कार्यक्रम की सीख एवं आगामी कार्याे को प्रस्तुत किया गया। तथा इस सीख के आधार पर जिले में शौचालय रेट्रोफिटिंग, जल गुणवत्ता निगरानी, ैस्ॅड वृद्धि के लिये सघन कार्य करने पर सहमति हुई जिनको आगामी जीपीडीपी कार्ययोजना में शामिल किया जायेगा। कार्यशाला में कार्यक्रम का प्रशिक्षण मैनुअल व पोस्टर का विमोचन किया गया तथा उत्कृष्ट स्वच्छाग्रही एवं निगरानी समिति के सदस्यों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि तौर पर उपस्थित प्रतिक्षा पाल, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी द्वारा न्ै।प्क्-निष्ठा कार्यक्रम के प्रयासों को साझा किया तथा अन्तर्विभागीय एवं अभिसरण पर जोर दिया गया। विशेष अतिथि के तौर पर राणा प्रताप सिंह, लोकपाल (मनरेगा), जिला पंचायत, जशपुर उपस्थित थे।
इस कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत सीईओ श्री जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वारा जिला समन्वयक मदनप्रेमी के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस कार्यशाला का संचालन श्री उमाशंकर पाण्डेय, समर्थन प्रतिनिधि द्वारा संचालन किया गया। इस कार्यशाला के आयोजन में देविदास, सुषमा कुजर, स्वेता पाण्डेय, प्रीती साहु, प्रवित्रा प्रधान, दिपक साहु, मो. यासिर हसन की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।