लूट के आरोपियों को 24 घण्टे के अंदर किया गया गिरफ्तार, आरोपियों में एक निगरानी बदमाश सहित दो आदतन आरोपी : मोटर सायकल, मोबाईल व बैग को लूटकर हो गये थे फरार, घेराबंदी कर आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

आरोपियों के कब्जे से लूटे गये मोटर सायकल व मोबाईल फोन बरामद

आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

जिला-कोरबा चौकी-हरदीबाजार थाना-कुसमुण्डा में अपराध क्रमांक 623/2022 धारा:- 394, 34 भादवि. दर्ज

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 18.11.2022 को प्रार्थी दीपक जांगडे़ पिता जैतराम जांगडे उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम रिंगनी थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा हाल मुकाम कैलाश नगर उरला थाना उरला जिला रायपुर चौकी उपस्थित आकर इस आशय का रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी अपने दोस्त आरोपी रोहित यादव को कोरबा में जमीन खरीदने बोलने पर दिनांक 17.11.2022 को आरोपी रोहित यादव प्रार्थी को फोनकर बोला कि उसके मामा गांव ग्राम कोरबी, हरदीबाजार में सस्ते में जमीन मिल रही है तब प्रार्थी दिनांक 18.11.2022 को अपनी मोटर सायकल स्पेलेन्डर क्रमांक सीजी 12 एम 8785 व एक काला रंग का बैग जिसमें प्रार्थी का कपड़ा व जरूरी समान को लेकर आरोपी रोहित यादव के घर अटल आवास खरमोरा चौकी रामपुर गया जहॉ से दोनों ग्राम कोरबी चौकी हरदीबाजार आये जहॉ प्रार्थी दीपक जांगड़े को ग्राम कोरबी चौक के पास आरोपी रोहित यादव, टेकराम रोहिदास, संजू रोहिदास एक राय होकर प्रार्थी को हाथ मुक्का से मारपीट कर उसका मोबाईल, बैग व मोटर सायकल कुल कीमती करीब 40,000/- रूपये को लूटकर प्रार्थी को मारपीट कर भगा दिये, प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 623/2022 धारा 394, 34 भादवि. कायम कर हालात से पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री संतोष सिंह (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक दर्री श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) को अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त करने पर मार्गदर्शन प्रदान करते हुए आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया तब आरोपीगण रोहित यादव, टेकराम रोहिदास, संजू रोहिदास के संबंध में पतासाजी करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपीगण ग्राम कोरबी के पास लुक छिप रहे हैं तब मुखबीर द्वारा बताए स्थान से घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किये। प्रार्थी से लूटे गये मोटर सायकल व मोबाईल रेडमी 10 प्रो को आरोपियों के निशानदेही पर आरोपियों के कब्जे से बरामद किया गया है। आरोपियों का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाए जाने से आरोपियों को आज दिनांक 19.11.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार, सउनि. विजय सिंह, प्र आर. ओमप्रकाश डिक्सेना, आरक्षक प्रवीण राजवाड़े, आरक्षक कमल कैवर्त, आरक्षक संजय चंद्रा, आरक्षक गौतम पटेल, आरक्षक गौकरण श्याम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

नाम पता आरोपीगण:-

01. रोहित यादव पिता गणेश यादव उम्र 36 वर्ष निवासी अटल आवास खरमोरा चौकी रामपुर जिला कोरबा,

02. टेकराम रोहिदास पिता जीत राम उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम कोरबी चौकी हरदीबाजार, जिला कोरबा

03. संजू रोहिदास पिता टेकराम रोहिदास उम्र 25 वर्षा निवासी ग्राम कोरबी चौकी हरदीबाजार जिला कोरबा

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!