जशपुर पुलिस ने किया विश्वास कार्यक्रम का आयोजन, गुम व चोरी हुए 103 नग मोबाईल मालिकों को सौंपा, कार्यवाही में लगे पुलिसकर्मी हुए सम्मानित

October 26, 2021 Off By Samdarshi News

जशपुर जिले के चारों अनुविभाग के थाना व चौकी में दर्ज गुम व चोरी हुये कुल 103 नग मोबाईल को छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों एवं पड़ोसी राज्य झारखंड से बरामद पुलिस द्वारा उनके मालिक को सौंपा गया

गुम व चोरी हुई मोबाईल की बरामदगी में भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. जिले के चारों अनुविभाग के थाना व चौकी में गुम एवं चोरी की दर्ज शिकायतों के आधार पर कुल 103 नग मोबाईल जशपुर अनुविभाग के 28, कुनकुरी अनुविभाग के 24, बगीचा अनुविभाग के 17, पत्थलगांव अनुविभाग के 34 नग मोबाईल को छत्तीसगढ़ राज्य के रायगढ़, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर एवं झारखंड राज्य के आसपास के क्षेत्र से बरामद किया गया था। मोबाईल पता तलाश की कार्यवाही लगभग 1 माह पूर्व से की जा रही थी। उक्त 103 नग प्राप्त मोबाईल को आज दिनांक 26 अक्टूबर मंगलवार को रक्षित केन्द्र जशपुर में ”विश्वास कार्यक्रम“ आयोजित कर मुख्य अतिथि विधायक जशपुर विनय भगत की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल द्वारा मोबाईल स्वामी को वितरित किया गया।

मोबाईल बरामदगी की कार्यवाही में लगे सहायक उप निरीक्षक नसरूद्दीन अंसारी, सहायक उप निरीक्षक मनोज साहू, सहायक उप निरीक्षक मानेश्वर साहनी, प्रधान आरक्षक 323 रामानुजम पाण्डेय, प्रधान आरक्षक 213 लक्ष्मण सिंह, आरक्षक 699 अनिल सिंह, आरक्षक 634 सोनसाय भगत, आरक्षक 80 संदीप साय, आरक्षक 685 मुकेश पाण्डेय, आरक्षक 698 रमेश गृही, आरक्षक 403 नंदलाल यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।