श्रीमद् जिनेन्द्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का विश्व शांति महायज्ञ,चौबिसी के प्रतिष्ठापन एवं रथयात्रा के साथ समापन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, भिलाई

आचार्य श्री विशुद्ध सागर महाराज जी के अमृत वचनों से श्रीमद् जिनेन्द्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का दशहरा मैदान रिसाली में विश्व शांति महायज्ञ एवं रथ यात्रा के पश्चात हजारों भक्तों की उपस्थिति में श्री मल्लीनाथ दिगंबर जैन मंदिर में चौबिसी तीर्थंकर भगवान की प्रतिमाओं का आचार्य श्री विशुव् सागर महाराज जी के मंगल वचनों के साथ

महामस्तकाभिषेक करते प्रतिमाओं का प्रतिष्ठापन किया गया। जहां आचार्य श्री ने सभी को आशीष वचन देते हुए कहा कि आप सभी मां जनवाणी को अपने जीवन में उतार कर धर्म संस्कार के साथ संयम के साथ जीवन यापन करें। इसके बाद आचार्य श्री का दोपहर में श्री त्रिवेणी जैन तीर्थ की ओर हो गया।

आचार्य श्री विशुद्ध सागर महाराज जी का श्री त्रिवेणी जैन तीर्थ सेक्टर-6 में भव्य मंगल प्रवेश पर पाद प्रच्छालन के साथ आत्मीय अभिनंदन श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन सभा व जैन मिलन के भक्तों ने आचार्य श्री को नमोस्तु को किया। 20 नवंबर को प्रात: 9 बजे आचार्य श्री के प्रवचन होंगे। 

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!