चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, आरोपी के कब्जे से चोरी किये हुये लोहे का एंगल कीमती 5000 रुपये किया गया बरामद
November 20, 2022प्रकरण में सम्मिलित 03 विधि से संघर्षरत बालकों के विरुद्ध जे.जे. एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
आरोपी वीरेंद्र कुमार कश्यप निवासी कुटरा को भेजा गया न्यायिक रिमांड में
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी राजेंद्र यादव 27 वर्ष निवासी मेहंदा द्वारा थाना पामगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 19.11.22 को रात्रि 11.30 बजे के आसपास ग्राम मेंहदा कोसा बाडी नर्सरी से आरोपी वीरेंद्र कुमार उम्र 19 वर्ष निवासी कुटरा अपने साथी 03 अन्य विधि से संघर्षरत बालकों के साथ मिलकर नर्सरी में लगे लोहा का एंगल 10 नग किमती 5000 रू . को उखाड़ कर चोरी कर लिये
प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्र . 461 / 2021 धारा 379 , 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
प्रकरण के आरोपी वीरेंद्र कुमार कश्यप उम्र 19 वर्ष निवासी कुटरा को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने साथी 03 अन्य विधि से संघर्षरत बालकों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार करने पर आरोपी के कब्जे से चोरी की मशरूका 10 नग लोहे का एंगल किमती 5000 रू . को बरामद किया गया
आरोपी वीरेंद्र कुमार कश्यप को दिनांक 20.11.22 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक संतोष कुमार शर्मा , सउनि सुनील कुमार टैगोर , प्रधान आर . राजेश कोशले , राजा जयप्रकाश रात्रे एवं महेन्द्र राज का सराहनीय योगदान रहा