दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगाने वाले प्रार्थी गुलाब प्रसाद रात्रे का पुलिस ने किया सम्मान : दुकान में हुए चोरी की रकम बरामद करने व आरोपी पहचान करने में सीसीटीवी कैमरा की रही अहम भूमिका

दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगाने वाले प्रार्थी गुलाब प्रसाद रात्रे का पुलिस ने किया सम्मान : दुकान में हुए चोरी की रकम बरामद करने व आरोपी पहचान करने में सीसीटीवी कैमरा की रही अहम भूमिका

November 21, 2022 Off By Samdarshi News

थाना बलौदा द्वारा किया गया था चोरी का खुलासा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 19.11.22 को प्रार्थी गुलाब प्रसाद रात्रे पिता बेदप्रकाश रात्रे उम्र 37 वर्ष सा० वार्ड नं0 12 बलौदा, थाना बलौदा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 18.11.2022 को दोपहर उसके किराना दुकान से 1200 रू एवं दुकान से लगे पीछे घर से अलमारी के पेटी में रखे 45000 रू को कुल 46,200 रू कोई अज्ञात चोर चोरी कर लिया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अप0क0 463 / 22 धारा 454,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था।

विवेचना दौरान थाना बलौदा पुलिस टीम द्वारा तत्काल घटना स्थल पहुँचकर प्रार्थी  गुलाब सिंह रात्रे का किराना दुकान पहुंच कर सीसीटीवी खंगाला गया था जिसमें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तत्काल आरोपी की पहचान कर चोरी की रकम बरामद की गई थी विवेचना पर सीसीटीवी कैमरा का अहम योगदान होने से कैमरा लगाने वाले दुकानदार को थाना प्रभारी गोपाल सतपथी द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया।

विदित हो की कुछ दिन पूर्व थाना बलौदा में व्यापारी संघ का मीटिंग बुलाकर थाना प्रभारी बलौदा द्वारा सभी व्यापारीगण को अपने अपने प्रतिष्ठान में सीसीटीवी कैमरा लगाने, बाहर से आने वाले घुमंतु प्रवृत्ति के लोगों पर निगाह रखने तथा दिगर राज्य के कर्मचारियों का फोटो आधार कार्ड, मोबाईल नंबर थाना में उपलब्ध कराने का आहवान किया गया था साथ ही क्षेत्र में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर तत्काल पुलिस को सुचना देने अनुरोध किया गया था अपराधों के नियंत्रण में सीसीटीवी कैमरा का अहम योगदान रहता है उप निरीक्षक गोपाल सतपथी थाना प्रभारी बलौदा द्वारा सभी प्रतिष्ठान व घरो में सीसीटीवी कैमरा लगाने अपील किया गया था।