8 वर्षो से परिवार से बिछड़े महिला को परिजनों से मिलाया गया, वर्ष 2014 से बिछड़े महिला को उसके परिजनों से मिलाने में मिली सफलता
November 21, 2022गुम महिला से मिलते ही परिवारजनों में आई खुशी की लहर
गुम महिला को उसके परिजनों से मिलाने में पामगढ़ पुलिस की रही अहम भूमिका
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
वर्ष 2014 में श्रीमती मंगली केंवट उम्र करीब 45 वर्ष निवासी ग्राम ससहा जो अपने परिजन के साथ कमाने खाने रायगढ़ गई थी जो वर्ष 2014 में घर से बिना बताए कही चली गई थी जो 08 वर्ष पश्चात उड़ीसा प्रांत के भद्रक जिला के भंडारीपोखरी गांव में रहने की सूचना मिली थी जिस पर थाना पामगढ़ पुलिस द्वारा उसके परिजन को भेजकर सही सलामत वापस लेकर दिनांक 21.11.22 को थाना पामगढ़ लेकर आया गया महिला का दिमागी संतुलन ठीक नहीं होने से उसके परिजनों को महिला का उचित उपचार हेतु समझाईश देकर उसके परिवार वालो के साथ उसके घर भेजा गया
गुम इंसान महिला को सकुशल पाकर उसके पिता, पति और बेटी ने पामगढ़ पुलिस के प्रति हर्ष व्यक्त करते हुए पुलिस को धन्यवाद दिया उक्त कार्य मे उप निरीक्षक सन्तोष शर्मा एवं आरक्षक राजा रात्रे का विशेष योगदान रहा