डीजल चोरी कर घर मे भंडारण करने वाले 01 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से चोरी का डीजल 315 लीटर कीमती करीबन 30,000/रूपये बरामद

Advertisements
Advertisements

थाना बलौदा द्वारा की जा रही लगातार डीजल चोरों पर कार्यवाही

आरोपी के विरूद्ध धारा 41(1-4) जा.फौ. 379 , भादवि के तहत की गई कार्यवाही

आरोपी जानकी प्रसाद कुर्रे को दिनांक 21.11.22 को भेजा गया न्यायिक रिमांड में

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

दिनांक 21.11.22 को थाना बलौदा क्षेत्र के ग्राम करहिडीह में चोरी कर अवैध डीजल भंडारण कर रखने की सूचना प्राप्त होने पर बलौदा पुलिस द्वारा   रेड कार्यवाही किया गया जहाँ आरोपी जानकी प्रसाद कुर्रे उम्र 50 वर्ष निवासी करहीडीह के कब्जे में अवैध डीजल बिक्री हेतु रखा पाया गया, जिस पर आरोपी जानकी प्रसाद कुर्रे के कब्जे से 315 लीटर डीजल किमती करीबन 30,000 रूपये को बरामद किया गया।

आरोपी के विरुद्ध धारा 41(1-4) जा.फौ. 379 , भादवि के तहत कार्यवाही कर आरोपी को दिनांक 21.11.22 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

उक्त कार्यवाही मे उप निरीक्षक गोपाल सतपथी, प्र.आर. अवधेश तिवारी , आर0, दिलीप माथुर , जयराम बिंझवार एवं  उमेश यादव का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!