जशपुर जिला पुलिस के द्वारा शासकीय राम भजन राय एन.ई.एस. महाविद्यालय के सभागार में व्यक्तित्व विकास पर एक दिवसीय सेमीनार हुआ आयोजित
August 24, 2021रायपुर के प्रसिद्ध मोटिवेटर आदेश सोनी द्वारा पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी तथा नव संकल्प जशपुर के छात्रों को व्यक्तित्व विकास पर दिये महत्वपूर्ण टिप्स
जशपुर- पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) के नेतृत्व में जिला पुलिस जशपुर के द्वारा बच्चों, छात्रों व पुलिस के जवानों के व्यक्तित्व के विकास के लिये एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन शासकीय राम भजन राय एनईएस महाविद्यालय के सभागार में किया गया. जिसमें नव संकल्प शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं तथा पुलिस के अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुये। प्रसिद्ध मोटिवेटर आदेश सोनी के द्वारा अपने वक्तव्यों से उपस्थित छात्र-छात्राओं तथा पुलिस के अधिकारी, कर्मचारियों को जीवन के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने तथा अपने लक्ष्य की प्राप्ति व व्यक्तित्व के विकास हेतु महत्वपूर्ण टिप्स दिये गए।
आदेश सोनी ने उपस्थित सदस्यों को बताया कि मनुष्य जीवन में खुश रहना ही सबसे बड़ा पुण्य है व सबसे बड़ा पाप दुखी रहना है. जो व्यक्ति दुखी रहता है उसकी सजा इसी जीवन में मिलती है, इसलिये खुश रहिये, आप ख़ुश रहेंगें तो आपका परिवार, समाज खुश रहेगा, जिससे लक्ष्य प्राप्ति में सरलता होगी।
इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनैजा खातून अंसारी, प्राचार्य डॉ. विजय रक्षित, रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन, यातायात प्रभारी सूबेदार सौरभ चंद्राकर एवं पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी तथा नव संकल्प के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।