शासकीय कन्या महाविद्यालय जशपुर में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
November 23, 2022छात्राओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में दी गई विस्तृत जानकारी
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो
जशपुर: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्री रवि मित्तल के मार्गदर्शन में आज शासकीय विजय भूषण सिंह देव कन्या महाविद्यालय जशपुर में मतदाता जागरुकता (स्वीप कार्यक्रम) का आयोजन किया गया । मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर.पी.चौहान, अन्य अधिकारी कर्मचारी सहित विद्यालय के प्राचार्य एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित थे।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया हेतु प्रमुख चार अर्हता तिथि 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही वोटर हेल्प लाईन एप के माध्यम से भी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया है। महाविद्यालय में आयोजित मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में छात्राओं से निर्वाचन संबंधी प्रश्न भी पुछे गये एवं सही जवाब देने वाले छात्राओं को पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया। गौरतलब है कि स्वीप कार्यक्रम के तहत् मतदाता जागरुकता अभियान चलाकर मतदाताओं को मतदाता सूची एवं मतदान किये जाने की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी जा रही है।