जिला चिकित्सालय जशपुर में एक दिवसीय विशेष स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन: रक्त से संबंधित बीमारियों की जांच कर दी गई दवाईयॉ
November 24, 2022शिविर में बालको मेडिकल सेंटर नया रायपुर के रक्त रोग एवं कैंसर विशेषज्ञ एमबीबीएस, एमडी, पीडीएफ डॉ. निलेश जैन अपनी सेवाएं दी
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जशपुरनगर: कलेक्टर डॉ. श्री रवि मित्तल ने आज जिला चिकित्सालय जशपुर के एक दिवसीय विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजन का अवलोकन किया और मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने शिविर में आने वाले मरीजों को प्राथमिकता से स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयॉ भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। शिविर में बालको मेडिकल सेंटर नया रायपुर के रक्त रोग एवं कैंसर विशेषज्ञ एमबीबीएस, एमडी, पीडीएफ डॉ. निलेश जैन अपनी सेवाएं दी।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिविर में 160 मरीजों का पंजीयन कर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया साथ ही शिविर में खून की कमी, थैलेसीमिया, सिकल सेल, एनीमिया (सिकलिन), बार-बार ब्लड लगना, शरीर के किसी हिस्से में रक्त स्त्राव, लगातार थकान व कमजोरी, शरीर में लाल दाने अथवा चकते आना, रक्त संबंधित कैंसर, शरीर के किसी भी हिस्से में गांठ होना, लंबे समय तक न भरने वाला जख्म या छाला एवं बिना प्रयास वजन का कम होना सहित अन्य बीमारियों का प्रारंभिक जांच किया गया और मरीजों को दवाईयॉ भी दी गई।