जशपुर कलेक्टर ने नव संकल्प शिक्षण संस्थान के संचालक समिति की ली बैठक
November 24, 2022नए वार्षिक कैलेंडर के आधार पर प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से चयन करने के दिये निर्देश
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जशपुरनगर: कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में नव संकल्प शिक्षण संस्थान के संचालक समिति की बैठक ली। उन्होंने प्रतिभागियों को नए वार्षिक कैलेंडर के आधार पर प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से चयन करने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जितेन्द्र यादव, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी, प्राचार्य डॉ विजय रक्षित, यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता, प्रो अमरेंद्र, प्रो अनिल श्रीवास्तव सहित अकादमिक स्टाफ उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा कि संस्थान में वाक इन इंटरव्यू के माध्यम से योग्य शिक्षकों का चयन करते हुए स्मार्ट क्लास एवं आवासीय व्यवस्था चयनित प्रतिभागियों को उपलब्ध कराई जाएगी। संस्थान के बनाये गए प्रबंधन के अनुसार नियमित समय सारिणी एवं अधिकतम सफलता प्राप्त करने हेतु प्रयास किये जायेंगे। अलग-अलग परीक्षाओं के लिए क्रैश कोर्स निर्धारित अवधि तक के लिए ही होगा। ताकि नये प्रतिभागियो को अधिक अवसर प्राप्त हो सकें। कलेक्टर द्वारा संचालन समिति को आवश्यक तैयारियों के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।
बैठक में प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी अब विशेष क्रैश कोर्स के माध्यम से कराए जाने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत बैंकिंग,व्यापम,एस एस सी सेना जैसे पदों पर अधिक से अधिक जिले के योग्य प्रतिभागियों को मौका प्राप्त होगा।