पत्थलगांव में युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने एवं उनकी प्रतिभाओं को निखारने युवा महोत्सव का हुआ आयोजन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर: छतीसगढ़ शासन के मुखिया भुपेश बघेल के मंशानुरूप् युवा उत्सव का वृहद स्तर पर आयोजन किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा  प्रत्येक जिले से युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने एवं उनकी प्रतिभाओं को निखारना है। इसी कड़ी में युवा महोत्सव कार्यक्रम का विकासखण्ड पत्थलगांव में रंगारंग आयोजन किया गया। इस अवसर पर  छग शासन राज्य गौ सेवा आयोग के सदस्य श्री चंद्रशेखर त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में  शामिल रहे। कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य श्रीमती आरती सिंह ने की। साथ ही बुधयारीन सोनी, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पत्रकार एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

युवा उत्सव का आयोजन 15 नवम्बर 2022 से 14 जनवरी 2023 राज्य स्तरीय युवा उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। जिला स्तरीय युवा उत्सव, संभाग स्तरीय युवा उत्सव में 15 से 40 वर्ष एवं 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में आयोजित की जाएगी। जिसमें लगभग 60 से अधिक विधाएं शामिल है। जिसके अंतर्गत लोकगीत, शास्त्रीय वादन, हारमोनियम वादन, एकांकी नाटक, गिटार वादन भारतीय एवं पाश्चात्य, छत्तीसगढ़ी शास्त्रीय गायन सहित अन्य पारम्परिक गतिविधियां राउत नाचा,सुआ, पंथी, कर्म नाचा सरहुल नाचा जैसे अन्य विधाए सम्मिलित है। साथ ही पारम्परिक वेशभूषा, छत्तीसगढ़ी व्यंजनो के आधारित प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा।

महोत्सव में छग कर्मा नृत्य दल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के मंच तक स्वागत किया एवं उपस्थित भारी भीड़ ने भी अभिवादन किया। महोत्सव में स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल, हिंदी माध्यम सहित अन्य आसपास के स्कूलों के छात्र छात्राओं ने भाग लेकर मनमोहक प्रस्तुति दी। सभी अतिथियों द्वारा छात्राओं के गायन, तबला वादक,  कर्मा नृत्य, पंथी नृत्य, फुगड़ी, फेंशी ड्रेस सहित अन्य प्रतियोगिता में दिखाए अपने  हुनर की खूब प्रंशसा की ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा कि  युवा महोत्सव कार्यक्रम प्रदेश की संस्कृति एवं परम्परा को दर्शाता है। इसका मुख्य उद्देश्य युवा हुनर को सामाजिक रूप से आगे लाने का है। जिसमें छोटे छोटे बच्चों ने जिस तरह से अपनी कला, गायन, नृत्य की प्रस्तुति की है। वो देखते बनता है। श्री त्रिपाठी ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये बच्चे निरंतर आगे बढ़ते रहे विकासखंड स्तर से निकल कर, जिला स्तर और राज्य स्तर से राष्ट्रीय स्तर में जाकर छतीसगढ़ राज्य का नाम रोशन करें।

इसी प्रकार श्रीमती आरती सिंह ने सभी छात्रों को  बधाई एवं उनका हौशला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि छतीसगढ़ शासन द्वारा किए जा रहे आयोजन की मैं  दिल से तारीफ करती हूं जिसके माध्यम से युवा अपने हुनर को सभी के सामने रख रहे है। जो की एक उपलब्धि है। डीडीसी श्रीमती बुधियारिन सोनी ने कहा कि यह आयोजन सरकार की उपलब्धि है। जो युवाओं को जोड़ने का काम कर रही है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए महोत्सव की तारीफ की।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!