जशपुर कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुलदुला का किया निरीक्षण: मरीजों से चर्चा करके स्वास्थ्य सुविधाओं की ली जानकारी

Advertisements
Advertisements

चिरायु टीम को अपने क्षेत्र का नियमित भ्रमण करके गंभीर बच्चों को चिन्हांकिन करने के निर्देश दिए 

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर: कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुलदुला का आकस्मिक निरीक्षण किया और मरीजों से चर्चा करके स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने दवा वितरण कक्ष, स्टोर रूम, ओपीडी कक्ष, फिजियोथेरेपी कक्ष सहित विभिन्न वार्डो का निरीक्षण करके लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जितेन्द्र यादव, आर.ई.एस.के एसडीओ श्री राजेश श्रीवास्तव और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

कलेक्टर ने दुलदुला स्वास्थ्य केन्द्र की साफ-सफाई को देखकर संतुष्टि जाहिर की और ऐसे नियमित साफ-सफाई बनाए रखने के बीएमओ को निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रतिदिन बेड में अलग-अलग रंगों के चादर बदलने के लिए भी कहा है और चिरायु टीम को अपने क्षेत्र के आंगनबाड़ी और स्कूलों का नियमित निरीक्षण करके गंभीर बिमारियों से ग्रसित बच्चों को चिन्हांकन करके उनका बेहतर ईलाज करवाने के निर्देश दिए हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!