जशपुर कलेक्टर ने दुलदुला के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पतराटोली का किया निरीक्षण: कम्प्यूटर कक्ष में रजिस्टर अनिवार्य रूप से रखें, बच्चें प्रतिदिन कम्प्यूटर में किए गए कार्य को रजिस्टर में लिखेगें- कि उन्होंने क्या सीखा

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर: कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आज दुलदुला विकासखण्ड के स्वामी आत्मनन्द शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पतराटोली का आकस्मिक निरीक्षण किया और बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने स्कूली के कम्प्यूटर लैब, भौतिकी, बायो, केमेस्ट्री लैब का निरीक्षण करके बच्चों को प्रायोगिक के माध्यम से विषय वस्तु को समझाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कप्यूटर लैब में बच्चों को पढ़ाते समय एक रजिस्ट्रर संधारित करें, जिसमें बच्चे कम्प्यूटर में की गई गतिविधियों को दिनांक के साथ नोट करेंगें। कि उन्होंने आज कम्प्यूटर में क्या कार्य सिखा। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जितेन्द्र यादव, आर.ई.एस.के एसडीओ श्री राजेश श्रीवास्तव और विद्यालय के स्टाफ उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!