मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना : सिलाई मशीन ऑपरेटर का निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु 28 नवम्बर को काउंसलिंग आयोजित
November 25, 2022न्यूनतम 5वीं कक्षा पास युवतियां काउंसलिंग में ले सकती है भाग
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जशपुरनगर: जिले में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अन्तर्गत बेरोजगार युवतियाँ को सिलाई मशीन ऑपरेटर कोर्स में रोजगारउन्मुखी निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदाय किया जाना है। इस हेतु 28 नवम्बर 2022 दिन सोमवार को जशपुरनगर के अबिनाश इनटरप्राईजेस प्राईवेट लिमिटेड गम्हरिया, रायगढ़ रोड, सुखलाल बॉडी गैरेज के सामने काउंसलिंग आयोजित की गई है। सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार सेविंग मशीन ऑपरेटर के लिए प्रशिक्षण की अवधि 4 माह की होगी, नियोजन उपरांत अनुमानित वेतन 8750 रुपए, साथ ही निःशुल्क भोजन एवं आवासीय सुविधा प्रदान की जाएगी। नियोजन का स्थान केपीआर सुगर एंड ऐपेरल तमिलनाडु है।
उन्होंने बताया कि यह काउंसलिंग सुबह 10.30 बजे से प्रारंभ होगी। काउंसलिंग में 18 से 27 वर्ष की न्यूनतम कक्षा 5वीं पास या उससे अधिक पढ़ी लिखी युवतियां भाग ले सकती है। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग में भाग लेने हेतु आने वाली युवतियां को अपने साथ आधार कार्ड की फोटो कॉपी, दो पासपोर्ट फोटो, अंकसूची की फोटो कॉपी साथ में लाना अनिवार्य है। साथ ही इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9343464380 में सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने जिले के पात्र इच्छुक युवतियों को अधिक से अधिक संख्या में काउंसलिंग में भाग लेकर योजना का लाभ लेने का आग्रह किया है।