वाहन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 01 आरोपी गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

दिनांक 25.11.2022 को प्रार्थी राजेश मुधोलकर पिता गंगाधर मुधोलकर साकिन प्रोफेसर कॉलोनी थाना पुरानी बस्ती ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी नितिन मुदलियार ने सिजिंग की गई वाहन हुडई आई 20 को 3,00,000 रूपये में दिलाने हेतु प्रार्थी से एडवांस में 67500रू गूगल पे से व 67500रु अपने भाभी के खाता से ऑनलाइन किये। कुछ दिन बाद 50,000रू मांगने पर ऑनलाइन ट्रांसफर किये है। कुल 185000रू लेने के बाद भी आरोपी द्वारा प्रार्थी को किसी प्रकार का वाहन नही दिया। इसी तरह नयापारा रायपुर निवासी शेख आसिफ से भी वाहन दिलाने के नाम पर 1,10,000रु का ठगी किया है । प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध कमांक 1009 / 22 धारा 420 भादवि कायम कर आरोपी नितिन मुदलियार को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर प्रार्थी एवं शेख आसिफ से वाहन दिलाने का झांसा देकर पैसा लेना स्वीकार किये है, आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कारवाही कर दिनांक 26.11.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

नाम गिरफ्तार आरोपी- नितिन मुदलियार पिता राजगोपाल मुदलियार उम्र 36 वर्ष सा. शिवानंद नगर खमतराई

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!