बालासाहेब देशपांडे महाविद्यालय कुनकुरी में संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
November 27, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कुनकुरी : बालासाहेब देशपांडे महाविद्यालय कुनकुरी, जिला – जशपुर छत्तीसगढ़ में संविधान दिवस एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि उमेश नंदे निर्वाचन मास्टर ट्रेनर अन्य अतिथि प्रभु श्रीवास्तव कानूनगो उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर विनायक से द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती, छत्तीसगढ़ महतारी, युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद एवं भारतीय संविधान के प्रारूप समिति के अध्यक्ष, संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की छायाचित्र समक्ष दीप प्रज्वलन माल्यार्पण एवं आरती द्वारा प्रारंभ की गई।
कार्यक्रम का संचालन सुशील एक्कासहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान द्वारा किया गया।सर्वप्रथम संविधान के कर्तव्य और निष्ठा की शपथ महाविद्यालय के प्राचार्य की अगुवाईमेंकिया गया।भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन श्री उमेश नंदेजी ने किया और अपने संबोधन में संविधान में मतदान का उल्लेख मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया एवं महत्व को बताया, साथ ही NVSP APP (National Voters Services Protal) राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ने की विस्तृत जानकारी दी।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर बिनायक साय ने संविधान दिवस और संविधान लागू होने के इतिहास पर विस्तृत जानकारी दी और मतदान के अधिकार का सही प्रयोग पर बल दिया।
साथ ही साथ महाविद्यालय में प्रवेशित 18 वर्ष पूर्णसभी विद्यार्थियों का मतदाता सूची में नाम जोड़ने का संकल्प दिलाया।श्री नंदेजी की अगुवाई में क्विज प्रतियोगिताका आयोजन किया गया जिसमें राजेंद्रखुशबूभगत, रीना, हर्ष लता पैकरा आदि विजयी छात्र-छात्राओं कोप्रोत्साहन स्वरूप उपहार प्रदान किया गया।महाविद्यालय के स्वीप ब्रांड एंबेसडर कुमारी लालिमा पैकरा बीएससी तृतीय वर्ष को अच्छे कार्य के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रममेंअमित कश्यप बूथ अविहित अधिकारी, बी एल ओ निर्मला, रश्मि, तहसील कार्यालय से मिनिकेतन चौहान महाविद्यालय के स्टाफ डॉक्टर ओम प्रकाश बघेल, निलेश, शशिकांता, ममता देवी, पुष्पा चौहान, क्रीड़ा अधिकारी राजू राज कुजूर एवं अन्यअधिकारी कर्मचारी एवंविद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक अमर सिंह सर्राटीद्वारा किया गया।”मतदाता जब पहुंचे बूथ, लोकतंत्र को करें मजबूत” के शब्दों से कार्यक्रम का समापन हुआ।