महिला का रास्ता रोककर छेडखानी करने वाला आरोपी चढ़ा बलौदा पुलिस के हत्थे, आरोपी को चाम्पा से किया गया गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

आरोपी अजय खूंटे को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में, आरोपी के विरुद्ध धारा 354,294,506 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीड़िता ने थाना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि  दिनांक 27.11.22 को दोपहर में अपने खेत से धान लेकर घर जा रही थी उसी समय पीड़िता  के घर के सामने  आरोपी अजय खूंटे अश्लील गाली गलौज करने लगा। पीड़िता को पूर्व में आरोपी द्वारा हाथ बांह पकडकर बेइज्जत करने के आशय से छेड़छाड़ किया गया था पीडिता के मना करने पर आरोपी द्वारा पीडिता तथा उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दिया था। पीड़िता जब भी घर पर अकेली रहती तो आरोपी द्वारा उसके घर के दरवाजा को घट खटाता था नही खोलने पर घर के दरवाजा के सामने गंदी गंदी बाते लिखकर भाग जाता था

पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. 474/22 धारा 294,506,354 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया

मामला मंहिला संबधी अपराध  होने से तत्काल थाना प्रभारी उप निरीक्षक गोपाल सतपथी द्वारा थाना से एक टीम तैयार कर आरोपी अजय खुंटे का पता तलाश हेतु टीम रवाना किया गया। आरोपी को पुलिस टीम बलौदा द्वारा  चांपा से दिनांक 29.11.2022 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहाँ से आरोपी अजय खूंटे उम्र 30 वर्ष निवासी कुरमा को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया

उक्त कार्यवाही मे उनि गोपाल सतपथी, म. प्र. आर. जीवंती कुजूर , प्र.आर. केदार साहू आर.दिलीप माथुर , जयराम बिंझवार , जितेन्द्र कुर्रे ,प्रहलाद निर्मलकर  एवं लखेश विष्वकर्मा , का योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!