जशपुर कलेक्टर ने कुनकुरी के लाईब्रेरी का किया निरीक्षण, लाईब्रेरी में पत्र-पत्रिकाएं, ज्ञानवर्धक किताबे रखने के दिये निर्देश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कुनकुरी: कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने मंगलवार को कुनकुरी विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक बालक शाला परिसर में स्थापित खनिज न्यास निधि से निर्मित पुस्तकालय, स्कूल, आगंनबाड़ी भवन का निरीक्षण करके सुविधाओं की जानकारी ली।

कलेक्टर ने स्कूल के बगल में खाली भवन को साफ-सफाई करके आंगनबाड़ी केन्द्र को शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं और पुस्तकालय में ओर किताब रखकर उसका बेहतर उपयोग करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी लाईब्रेरी का उपयोग कर सके उसी अनुसार किताबे, पत्र-पत्रिकाएं रखने के निर्देश दिए हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!