जशपुर: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी 2022 के तहत फसलों का किया जा रहा बीमा

जशपुर: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी 2022 के तहत फसलों का किया जा रहा बीमा

November 30, 2022 Off By Samdarshi News

किसान 15 दिसम्बर 2022 तक रबी फसलों का बीमा कराकर योजना का ले सकते है लाभ

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर: जिले में खरीफ फसल की कटाई उपरांत रबी फसलों की बोनी कार्यक्रम प्रारंभ हो चुका है। जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी 2022 के तहत फसल को प्रतिकूल मौसम, बाढ़, कीट व्याधी, ओला वृष्टि, जल भराव, बादल फटने, आकासीय बिजली, आदि प्राकृतिक आपदाओं, कम वर्षा या विपरित मौसम अवस्थाओं के कारण बुवाई विफलता, फसल कटाई के उपरांत आगामी 14 दिनों तक खेत में सुखाने हेतु रखी फसल को ओला वृष्टि, चक्रवात, बे-मौसम, चक्रवाती वर्षा से नुकसान होने पर दावा भुगतान की पात्रता होगी। 

कार्यालय उप संचालक कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के किसान राई एवं सरसों फसल का बीमा करा सकते है। इस हेतु अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2022 निर्धारित है। योजनांतर्गत बीमा इकाई ग्राम निर्धारित है।

उप संचालक कृषि द्वारा बताया गया है कि योजनांतर्गत ऋणी एवं अऋणी कृषक जो भू-धारक एवं बटाईदार हो, वे योजना ल लाभ लेने हेतु सम्मिलित हो सकते है। साथ ही अधिसूचित फसल उगाने वाले सभी गैर ऋणी कृषक जो योजना में सम्मिलित होने के इच्छुक हो वे बुआई पुष्टि प्रमाण पत्र क्षेत्रीय पटवारी या ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा सत्यापित कराकर सहित अन्य दस्तावेज प्रस्तुत कर योजना में सम्मिलित हो सकते है। उन्होंने बताया कि जिला अंतर्गत फसल बीमा हेतु रबी फसलों के लिए 1.5 प्रतिशत कृषक प्रीमियम राशि निर्धारित है। जिसके अनुसार कृषक द्वारा देय प्रीमियम राशि 300 प्रति हेक्टेयर की दर से देय होगा। कृषक फसल बीमा कराने हेतु अपने संबंधित समिति, संबंधित बैंक, बीमा प्रदाय कंपनी, लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से बीमा करा सकते है। उन्होंने अधिक से अधिक किसानों को योजना का लाभ लेने का आग्रह किया है।