जशपुर कलेक्टर ने डाटा एंट्री कक्ष का निरीक्षण करके बाबूओं के कौशल उन्नयन की जानकारी लीए जिले के सभी कार्यालय के बाबूओं का 15-15 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा

जशपुर कलेक्टर ने डाटा एंट्री कक्ष का निरीक्षण करके बाबूओं के कौशल उन्नयन की जानकारी लीए जिले के सभी कार्यालय के बाबूओं का 15-15 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा

November 30, 2022 Off By Samdarshi News

राजस्व विभाग के 20 बाबूओं को कम्प्यूटर में दक्ष करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा

प्रशिक्षण के उपरांत कौशल परीक्षा लेने के दिए निर्देश

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर: जिला प्रशासन के द्वारा शासकीय कार्यालयों के पूराने बाबूओं को कम्प्यूटर में दक्ष करने और उनका कौशल उन्नयन करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी कड़ी आज कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने कलेक्टोरेट के ऊपर तल में स्थापित डाटा एंट्री कक्ष का निरीक्षण करके प्रशिक्षण की जानकारी ली और सभी को कम्प्यूटर में दक्ष होकर ही वापस जाने के निर्देश दिए हैं, ताकि अपने विभागीय कार्य को सुव्यवस्थित और कम्प्यूटर में कार्य कर सके। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण पूर्ण करने के पश्चात् कौशल संबंधी परीक्षा भी लिया जाएगा। जिससे की उनके दक्षता का मूल्यांकन किया जा सके। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री बालेश्वर राम, सूचना प्रौद्योगिकी के जिला प्रबंधक श्री निलांकर बासु उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है प्रारंभिक तौर पर प्रथम बैंच के तहत् जिले के सभी तहसीलों के 02-02 बाबूओं को चयन किया गया है। जिनकों 15 दिवस का कम्प्यूटर को कोर्स दिया जा रहा है। लाइवलीहुड कॉलेज कम्प्यूटर प्रशिक्षक श्री विजय गुप्ता और ज्योति गुप्ता द्वारा शासकीय बाबूओं को कम्प्यूटर का बेसिक ज्ञान एमएसऑफिस, इंटरनेट जिले के शासकीय योजनाओं बेवसाइड में अपलोड करना सहित अन्य कम्प्यूटर से संबंधित चीजों को विस्तार से बताया जा रहा है।

प्रशिक्षक ने बताया कि जिले के सभी कार्यालय के बाबूओं को 15-15 दिन बेसिक कम्प्यूटर कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण 10.30 बजे से 530 बजे तक दिया जाता है।