पुलिस की कार्यवाही दो अलग-अलग प्रकरण में 6 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर, चोरी की शत-प्रतिशत मशरूका बरामद
November 30, 2022अपराध क्रमांक 1204/2022 धारा 454,380, 34 भादवि में गिरफ्तार आरोपी:-
01 मोहम्मद साजिद उर्फ बिट्टू पिता मोहम्मद अब्दुल कासिम उम्र 20 वर्ष साकिन चिमनी भट्ठा मानिकपुर
02. अकरम खान पिता मोहम्मद इकराम खान उम्र 20 वर्ष साकिन दुरपा रोड थाना कोतवाली
03. मोहम्मद अशफाक पिता एहसान उल्लाह खान उम्र 20 वर्ष साकिन मुड़ापार निषाद मोहल्ला मानिकपुर
04. प्रथम यादव पिता जयकुमार यादव उम्र 19 वर्ष साकिन अटल आवास शारदा विहार मानिकपुर जिला कोरबा
अपराध क्रमांक 1205/2022 धारा 457,380, 34 भादवि में गिरफ्तार आरोपीः-
01 रोहित राजपूत पिता कन्हैया राजपूत उम्र 19 वर्ष साकिन पानी टंकी सुनालिया पुल के पास जिला कोरबा
02. शैलेश खड़िया पिता संतोष खड़िया उम्र 20 वर्ष साकिन न्यू रेलवे कॉलोनी बंद फाटक के पास मानिकपुर
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा
पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्व दीपक त्रिपाठी द्वारा गंभीर मामलों में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर चौकी मानिकपुर में घटित चोरी के दो मामले में आरोपी की पतासाजी हेतु पुलिस सहायता केंद्र मानिकपुर एवं साइबर सेल कोरबा से विशेष टीम गठित कर उक्त आरोपी की पतासाजी किया किया गया जो घटना के 12 घंटे के भीतर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सम्पूर्ण मशुरूका बरामद कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
दिनांक 30.11.2022 को प्रार्थी अब्दुल सलीम साकेत चिमनी भट्ठा पुसकेंद्र थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की यह दिनांक 29.11.2022 अपने रिश्तेदार के यहां गया था जो शाम 6:00 बजे करीबन वापस आए तो देखा कि इसे घर के सामने का दरवाजा का ताला टूटा हुआ था एवं लाकर से ₹ 68000 एवं अन्य सामान को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था जो घटना करीबन 11:00 से 6:00 के मध्य की है , मामले में अपराध क्रमांक 1204/2022 धारा 454,380,34भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
इसी प्रकार प्रार्थी फरियाद अली शौकीन आनंदम अपार्टमेंट शारदा विहार चौकी उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कर प्रथम सूचना दर्ज कराया कि इसका मकान नेहरू नगर जिसमें वर्तमान में जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है दिनांक 30.11.2022 को रात्रि लगभग 12:50 से 1:00 घर का ताला तोड़कर चोर घर में घुसा है इसकी सूचना पड़ोसी के द्वारा इसको दी गई जब या नेहरू नगर पहुंचा तो कुछ लड़के अंदर घर में चोरी करने घुसे थे प्रार्थी का आवाज सुनकर भाग गए एक लड़का बिजली का तार काट रहा था जिसको पकड़ा गया, चोरों द्वारा इसके मकान से 8 बंडल वायर को लेकर भाग गए है। मामले में अपराध क्रमांक 1205/2022 धारा 457,380,34भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया ।
उपरोक्त दोनों मामले में साइबर सेल की टीम एवं पुलिस सहायता केंद्र मानिकपुर के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मामले में सभी आरोपीगण को गिरफ्तार कर चोरी किए गए संपूर्ण मशरुका बरामद कर लिया गया है ।
अपराध क्रमांक 1204/2022 धारा 454,380, 34 भादवि में गिरफ्तार आरोपी:-
01 मोहम्मद साजिद उर्फ बिट्टू पिता मोहम्मद अब्दुल कासिम उम्र 20 वर्ष साकिन चिमनी भट्ठा मानिकपुर
02. अकरम खान पिता मोहम्मद इकराम खान उम्र 20 वर्ष साकिन दुरपा रोड थाना कोतवाली
03. मोहम्मद अशफाक पिता एहसान उल्लाह खान उम्र 20 वर्ष साकिन मुड़ापार निषाद मोहल्ला मानिकपुर
04. प्रथम यादव पिता जयकुमार यादव उम्र 19 वर्ष साकिन अटल आवास शारदा विहार मानिकपुर जिला कोरबा
अपराध क्रमांक 1205/2022 धारा 457,380, 34 भादवि में गिरफ्तार आरोपीः-
01 रोहित राजपूत पिता कन्हैया राजपूत उम्र 19 वर्ष साकिन पानी टंकी सुनालिया पुल के पास जिला कोरबा
02. शैलेश खड़िया पिता संतोष खड़िया उम्र 20 वर्ष साकिन न्यू रेलवे कॉलोनी बंद फाटक के पास मानिकपुर
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी मानिकपुर प्रह्लाद राठौड़, स उ नि अश्वनी निरंकारी, प्रधान आरक्षक प्रवीण कुमार लाल, रंजन देवांगन, आरक्षक जयप्रकाश यादव, आलोक टोप्पो, अशोक पाटले सैनिक राजेश दुबे व साइबर सेल से आरक्षक विरकेश्वर सिंह, प्रशांत सिंह, सुशील यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।