जशपुर पुलिस द्वारा संचालित विश्वास अभियान के अन्तर्गत जिले में चलाया जा रहा यातायात जागरूकता कार्यक्रम, साइबर अपराध से बचाव के भी बता रहे तरीके

October 28, 2021 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पांडे के मार्गदर्शन पर, यातायात प्रभारी सूबेदार सौरभ चंद्राकर के नेतृत्व में आज 28 अक्टूबर दिन गुरूवार को प्राचार्य श्रीमती  आर. डुंगडुंग शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय जशपुर, यातायात प्रभारी सूबेदार सौरभ चंद्राकर एवं साइबर सेल प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक नसरुद्दीन अंसारी,  व्याख्याता श्री सिन्हा की उपस्थिति में चलाए जा रहे विश्वास कार्यक्रम अभियान में

यातायात प्रभारी द्वारा यातायात नियमों, ट्रैफिक सिग्नल, नाबालिक बच्चों से संबंधित यातायात प्रावधानों के बारे में, लाइसेंस बनवाने के बारे में, गुड सिमेरिटन के बारे में एक एक कर विस्तारपूर्वक स्कूली छात्रों को समझाया गया। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाएं, वाहन चलाते समय तीन सवारी बैठ कर वाहन न चलाएं, बिना लाइसेंस के वाहन न चलावे, शराब सेवन कर वाहन न चलाए, चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट पहनकर चलाएं, वाहन चलाते समय हमेशा समस्त दस्तावेज लेकर वाहन चलाएं और हमेशा यातायात नियमों एवं संकेतों का पालन करें।

साइबर सेल प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक नसरुद्दीन अंसारी के द्वारा बच्चों को साइबर अपराध के बारे में जैसे एटीएम, फोन पे, गूगल पे, फेसबुक, व्हाट्सएप्प, ट्वीटर, इंस्टाग्राम, एनीडेस्क में होने वाले फ्रॉड के बारे में बारे में विस्तारपूर्वक एक एक करके समझाया गया। जिससे भविष्य में होने वाले फ्रॉड से बचे रह सके। यातायात जागरूकता अभियान में यातायात नियमों एवं संकेतों के बारे में एवं साइबर अपराध के बारे में सभी स्कूली बच्चों को पंपलेट वितरण किया गया इस जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 700 छात्र सम्मिलित हुए।