जिला पंचायत सीईओ ने किया गोधन न्याय योजना की समीक्षा

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बलौदाबाजार

कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा ने आज जिला पंचायत सभागार में गोधन न्याय योजना एवं गौठानों में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। साथ ही समस्त जनपद पंचायत के पंचायत सचिवों तथा ग्रामीण कृषि विकास विस्तार अधिकारियों के कामकाज विस्तृत समीक्षा की। श्री वर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायतों में गोबर खरीदी, गोबर विक्रेता हितग्राहियों को लंबित भुगतान,वर्मीटांका निर्माण,खाद निर्माण की स्थिति एवं ग्राम पंचायतों में रोड के किनारे-किनारे वृक्षारोपण का कार्य कराने,शत प्रतिशत् गोबर खरीदी करने, गोबर विक्रेता के हितग्राहियों को लंबित भुगतान तत्काल करने एवं वर्मीटांका निर्माण, खाद निर्माण की प्रगति में सुधार लाने संबंधित अधिकारीयों को निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह जिले में माननीय मुख्यमंत्री का संभावित भेंट मुलाकात कार्यक्रम प्रस्तावित हो सकता है। इस दौरान उनके द्वारा गौठानों में गोबर खरीदी,वर्मीटांका निर्माण एवं खाद निर्माण की स्थिति की समीक्षा की जाएंगी। उस हिसाब से सभी शत प्रतिशत तैयारी पूर्ण रखें।बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरिशंकर चौहान ने कहा कि समस्त ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देश देते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए गोधन न्याय योजनांतर्गत शत प्रतिशत गोबर की खरीदी करना सुनिश्चित करें। अन्यथा संबंधित ग्राम पंचायत सचिव के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। साथ ही साथ ही ग्रामीण विकास विस्तार अधिकारियों को भी सतत् गौठानों में मॉनिटरिंग करने के संबंध में निर्देशित किया गया। बैठक में उप संचालक कृषि जोसेफ़ टोप्पो, सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा के के साहू,सहायक परियोजना अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन मुरलीकांत,एसडीओ कृषि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!