कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा राज्य स्तरीय मेगा प्लेसमेंट कैम्प का किया जा रहा आयोजन

Advertisements
Advertisements

जिले के इच्छुक आवेदक 5 दिसम्बर 2022 तक आवेदन कर सकते है जमा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर: छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्रधिकरण रायपुर के तत्वाधान में राज्य स्तरीय मेगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत अपेरल, बैकिंग व फायनेंसियल, आईटी, हेल्थकेयर, टूरिज्म व हॉस्पिटालिटी, लॉजिस्टिक, मेनुफेक्चरिंग, रिटेल व सिक्योरिटी सेक्टर की विभिन्न कम्पनियों से प्राप्त 46 हजार 616 पदों के लिए बेरोजगार युवाओं को चयन किया जाएगा। सहायक संचालक कौशल विकास प्राधिकरण ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सुनहरे अवसर का लाभ मुख्यमंत्री कैाशल विकास योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, दीनदयाल ग्रामीण कौशल विकास योजना, आरसेटी, आई.टी.आई. एवं पॉलिटेक्निक से पास छात्र-छात्राएं लाभ ले सकते है। साथ ही ऐसे युवा जो किसी भी योजना से प्रशिक्षित नहीं है। वे भी प्लेसमेंट कैंप में भाग ले सकते है।

उन्होंने बताया कि इस हेतु जिले के आवेदक 05 दिसम्बर 2022 तक अपनी जानकारी नाम, पिता का नाम, मोबाईल नम्बर, आवेदित सेक्टर का नाम, आवेदित सेक्टर में प्रशिक्षण है या नहीं, उम्र, शिक्षा, सहित अन्य जानकारी जिला कौशल विकास प्राधिकरण कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते है। साथ ही आवेदक इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु मोबाइल नंबर 7697584747 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!