‘मोर आवास मोर अधिकार अभियान’ को लेकर जिला भाजपा की बैठक सम्पन्न : प्रधानमंत्री आवास योजना में जिले के वंचित हितग्राहियों की सूची बनाकर दिसंबर के महीने में ग्राम पंचायत, मंडल और जिला स्तर पर भूपेश सरकार के खिलाफ होगा आंदोलन और धरना प्रदर्शन !
December 3, 2022भाजपा ग्राम पंचायत स्तर से विरोध प्रकट करते हुए विधानसभा, जिला स्तर और प्रदेश स्तर पर आंदोलन और प्रदर्शन करेगी और 20 जनवरी को दुर्ग में करेगी राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन.
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर
जशपुर : जिला भाजपा कार्यालय जशपुर में ‘मोर आवास मोर अधिकार’ अभियान को लेकर भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य विष्णुदेव साय की उपस्थिति में एवं जिला भाजपा अध्यक्ष सुनील गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कार्यसमिति की बैठक आहूत की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना में जिले के वंचित हितग्राहियों की सूची बनाकर दिसंबर के महीने में ग्राम पंचायत, मंडल और जिला स्तर पर भूपेश सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन और धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अंतर्गत अंतिम रूप में दुर्ग में एक आंदोलन का बड़ा कार्यक्रम भी होगा।
प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने बैठक में जिले की महत्वपूर्ण पदाधिकारियों की बैठक में बताया कि 4 वर्ष के पश्चात अब सरकार के आंकलन का समय आ चुका है कि इस सरकार के आने के बाद जनता ने क्या खोया और क्या पाया ? श्री साय ने कहा कि भूपेश सरकार ने प्रदेशभर के लाखों गरीब लोगों के सपनों को पूरा नहीं होने दिया, इसलिए अब भाजपा कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर कांग्रेस का असली चेहरा उजागर करेंगे।
प्रदेश भर में होगा प्रदर्शन
श्री साय बताया कि प्रदेश की सभी 11664 ग्राम पंचायतों में मोर आवास मोर अधिकार के अंतर्गत आंदोलन खड़ा किया जाएगा। विधानसभा स्तर पर भी 21 दिसंबर से 5 जनवरी तक पदयात्रा एवं घेराव के माध्यम से आंदोलन किया जाएगा। इसी तरह जिला स्तर पर भी 10 जनवरी को सैकड़ों हितग्राहियों के माध्यम से प्रत्येक विधानसभा स्तर पर प्रदर्शन की तैयारी की गई है। आगे उन्होंने बताया कि जो आवास पूर्व में बन चुके हैं, परंतु हितग्राहियों को पैसा प्राप्त नहीं हुआ है। इस तरह के अप्राप्त हितग्राही और अपूर्ण हितग्राही इनकी सूची बनाकर मंडल स्तर पर ऐसे लोगों को बैठक में आमंत्रित करने की योजना बनाई गई है।
जिला भाजपा अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कहा कि मोर आवास-मोर अधिकार बहुत बड़ा मुद्दा है, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने गरीब, मजदूर, किसानों का हक मार कर उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित कर रखा है। इस मुद्दे को लेकर भाजपा विपक्षी दल के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए ग्राम पंचायत स्तर से विरोध प्रकट करते हुए विधानसभा, जिला स्तर और प्रदेश स्तर पर आंदोलन और प्रदर्शन करेगी और 20 जनवरी को दुर्ग में राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनी भगत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीब मजदूर बेसहारा लोगों को आवास आबंटन की दिशा में कोई काम नहीं किया, जो मुख्यमंत्री गरीबों को आवास आवंटित नहीं कर सकते। ऐसे मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ में अपना आर्थिक माडल का ढोल पीटते रहते हैं। हमें ऐसा माडल नहीं चाहिए। जहां गरीबों का भला नहीं होता हो। बैठक को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेश नंदे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने भी संबोधित किया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री ओमप्रकाश सिन्हा एवं पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला संगठन प्रभारी शंकर गुप्ता ने किया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी फैज़ान सरवर खान ने बताया कि बैठक मे जिला उपाध्यक्ष भरत सिंह, जिला उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, ठाकुर पुरषोत्तम सिंह, जिला मंत्री देवधन नायक, डीडीसी सालिक साय, ममता कश्यप, अनिता सिंह, शांति भगत, गेंदबिहारी सिंह, विजय आदित्य सिंह जूदेव, शंकर गुप्ता, केशव यादव, जनपद उपाध्यक्ष राजकपूर भगत, शारदा प्रधान, गोविन्द भगत, राम गर्ग, उमा देवी, श्यामलाल भगत, गणेश जैन, मंगल राम, कपिल साय, लखु राम, खेमा निधि, उमाशंकर भगत, हरिशंकर यादव, संतोष सहाय, ऋषभ अशोक वाजपेयी, दीपक अंधारे, हरिश कुमार, राजकुमार सिंह, प्रतीक सिंह, रवि यादव, तुलाधर यादव, विजय शर्मा, अरविंद भगत, दीपक गुप्ता, दीपक चौहान, अभिषेक मिश्रा, राजा सोनी, राहुल गुप्ता, विनोद निकुंज, कृपा भगत, प्रतिमा भगत, जयशंकर यादव, अभिषेक गुप्ता, विकास प्रधान, सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।