बेसिक स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न : कुनकुरी में आयोजित 6 दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में स्काउटिंग के दिए गए अनेक टिप्स और कराया गया अभ्यास !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

जशपुर : भारत स्काउट गाइड जिला संघ जशपुर द्वारा आयोजित बेसिक स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन प्रशिक्षण शिविर लोयोला उ०मा०वि० कुनकुरी में विगत दिनों प्राचार्य लोयोला उ०मा०वि० कुनकुरी के उपस्थिति में समापन कार्यक्रम का सम्पन्न हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट गाइड, जिला मुख्य आयुक्त हरि प्रसाद साय, जिला सचिव श्रीमती कल्पना टोप्पो (गाइड), संयुक्त सचिव सरीन राज के मार्गदर्शन में भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ रायपुर राज्य सचिव आदेशानुसार जशपुर जिले में बेसिक स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन शिविर लोयोला उ०मा०वि० कुनकुरी में आयोजित किया गया।

इस प्रशिक्षण में राज्य द्वारा समय समय पर आयोजित साहसिक गतिविधियां, आपदा प्रबंधन, पर्वतारोहण जैसे आयोजित कार्यक्रमों में स्काउट गाइड को भाग लेने हेतु प्राथमिक प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण 07 दिवसीय एवं पूर्ण आवासीय था, प्रशिक्षाणार्थी सुबह 05:30 से रात्रि 9:30 बजे तक स्काउट गाइड की गतिविधियों का अभ्यास किये।

ड्यूटी कार्य शिविर उद्देशय एवं विधियां प्रर्थना, झंडा गीत, राष्ट्र गान, गणवेश की जानकारी, सीटी के इशारे, स्काउटिंग के इतिहास एवं कम्प फायर इन विषयों पर प्रशिक्षको द्वारा स्काउटर गाइडर को जानकारी प्रदान की गई। द्वितीय दिवस में बी.पी. सिक्स से कक्षा की शुरूवात करते हुए फण्डामेन्टल नियम प्रतिज्ञा, आयु समूह की विशेषताएं, अतिरूचि एवं आवश्यकताएं विकासात्मक प्रशिक्षण सैलियुट बायां हाथ मिलाना, स्थानीय संगठन, जिला संगठन, राज्य संगठन, टोली मिटिंग, गाठेह आदि के बारे में प्रशिक्षकों द्वारा बारीकी पूर्ण जानकारी देते हुए अभ्यास कराया गया।

तृतीय दिवस में बी.पी. सिक्स एवं व्यायाम का अभ्यास करते हुए ध्वज शिष्टाचार आवास व्यस्था का निराक्षण,टोली विधि में कार्य करना, द्वितीय सोपान की गाठे एवं लेसिंग के अभ्यास हेतु रस्सी एवं डडों की सहायता से तम्बु बनाना बर्तन स्टैण्ड बनाने का अभ्यास एवं कैम्प फायर की तैयारी करना। चतुर्थ दिवस में प्रशिक्षको के द्वारा आग के प्रकार से परिचित कराया गया। भोजन बनाना आग से सुरक्षा, जलाना, बुझाना, जैसे तरिकों से स्काउटर गाइडर को अवगत कराया गया। कम्पास की सहायता से दिशा का ज्ञान केम्पिंग, हईकिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी प्रदान की गई। स्काउट गाइड में प्रयोग की जाने वाली बैज प्रणाली एवं विश्व स्काउटिंग विषय पर चर्चा करते हुए विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के पांचवे दिन योगा, निरिक्षण, ध्वज शिष्टाचार के पश्चात दीक्षा संस्कार शिविर ज्वाल हाईक रिपोर्ट लोग बुक अनुमान लगाना जैसे विषयों पर चर्चा की गई। प्रशिक्षण के छठवे दिन में योगा स्काउटिंग और धर्म पालक शाला संबंध से शेल्टर टेन्ट प्रदर्शन दल प्रबंध एवं विशाल शिविर ज्वाल की तैयारी एवं संस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया।

प्रशिक्षण के अंतिम दिवस में सर्वधर्म, प्रर्थना का आयोजन किया गया। दीक्षा संस्कार का प्रदर्शन करते हुए स्काउटर गाइडर को बैच एवं स्काउट टोपी पहना कर दीक्षा संस्कार दिया गया। सात दिवसीय स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन प्रशिक्षण शिविर में बेसिक स्काउट मास्टर हेतु शिविर संचालक नागेश्वर साहू(ए.एल.टी.) स्काउट डी.ओ.सी. स्काउट जिला कोरिया (छ.ग.) सहायक संचालक उत्तम साहू(एच.डब्लू बी.) स्काउट कोरिया, बंश गोपाल (एच.डब्लू. बी.) स्काउट कोरिया, फादर आनंद तिर्की (एच डब्लू बी.) स्काउट कुनकुरी, अभिषेक नगिया (एडवांस) स्काउट बगीचा ने जिले के स्काउटर को प्रशिक्षित करने में अहम भूमिका रही। बेसिक गाइड कैप्टन हेतु शिविर संचालक के रूप में अनिता तिग्गा (ए.एल.टी.) गाइड दुलदुला, सहायक संचालक इसाइलि केरकेट्टा (ए.एल.टी.) गाइड, सुचिता टोप्पो (प्री.ए.एल.टी.) गाइड कोरिया, गाइड कैप्टन को प्रशिक्षित करने में योगदान रहा। कार्यक्रम को संचालन करने में गुलाब चंद पैकरा स्काउटर उत्तम कुमार यादव विकासखण्ड सचिव स्काउटर,  संतोष किस्पोट्टा स्काउटर ग्रेगोरी एक्का स्काउटर, श्रीमती देवेन्ती पटेल गाइडर विकासखण्ड सहसचिव गाइड. इमेरियस लकड़ा स्काउटर, कुमारी अल्का लकड़ा गाइडर, कुमारी अर्चना मिज गाइडर, श्रीमती प्रीति सुधा किस्पोट्टा जिला संगठन आयुक्त गाइड एवं दुमनू गोसाई जिला संगठन आयुक्त स्काउट का शिविर को सफल संचालन करने में विशेष योगदान रहा। इस प्रशिक्षण में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सीताराम साव का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!