बार क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की बढ़ी उपस्थिति, बच्चों को वितरित किया गया ड्रेस.

Advertisements
Advertisements

ड्रेस पाकर बच्चे अब नियमित रूप से आ रहे हैं आंगनबाड़ी

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, बलौदाबाजार

बलौदाबाजार : कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर विकासखंड कसडोल के बार नवापारा क्षेत्र के 30 आंगनबाड़ी केंद्रों के 3 से 6 वर्ष के 1000 से अधिक बच्चों को डीएमएफ मद से राशि स्वीकृत कर महिला बाल विकास विभाग को यूनिफार्म वितरण की जिम्मेदारी दी गई थी।

यूनिफार्म का वितरण पिछले दिनों क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव श्री चंद्रदेव प्रसाद राय के द्वारा ग्राम बार में वितरण किया गया था। यूनिफॉर्म वितरण करते हुए इस कार्य को अच्छा कार्य बताते हुए कलेक्टर का आभार व्यक्त किया गया। बारनवापारा क्षेत्र एक दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण शासन एवं जिला प्रशासन बच्चों के विकास हेतु सतत प्रयासरत है। आंगनबाड़ी केंद्रों में अब बच्चों की उपस्थिति बढ़ गई है एवं बच्चे तथा उनके पालक बहुत खुश हैं, ड्रेस पाकर बच्चे अब आंगनबाड़ी नियमित रूप से आ रहे हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!