आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाली फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.
December 5, 2022प्रकरण में तीन आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है
आरोपियों के विरुद्ध धारा 417,493,306,34 भादवि(3-2)(5)Sc/ST के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीड़िता की शादी पूर्व में पोंच निवासी सनत मिरी से हुयी थी जो घटना दिनांक 01 मई 2021 को आरोपियों द्वारा प्रताडित करने से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिस पर मर्ग क्रमांक 24/21 धारा 174 जा.फौ. कायम कर जांच किया गया। मर्ग जांच में मृतिका की मृत्यु आरोपी प्रहलाद दिवान एवं अन्य द्वारा प्रताडित करने तथा आत्महत्या के लिये उत्प्रेरित करना पाये जाने पर अपराध क्रमांक 382/22 धारा 417, 493, 306, 34 भादवि (3-2)(5) SC/ST Act पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान दिनांक 19 सितंबर 2022 को आरोपी (1) प्रहलाद दिवान उम्र 28 वर्ष दिनांक 20 सितंबर 2022 को आरोपी (2) संजय कुंभकार उम्र 33 वर्ष (3)राजीव कुमार अनंत उम्र 24 वर्ष सभी निवासी पोंच को न्यायिक रिमांड में भेजा जा चुका है। प्रकरण के फरार अन्य आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रही थी। दिनांक 04 दिसंबर 22 को पुलिस टीम गठित कर आरोपी के निवास स्थान कोनी बिलासपुर में दबिश देकर आरोपी अल्का श्रीवास्तव उम्र 47 वर्ष निवासी कोनी वार्ड 95 थाना कोनी जिला बिलासपुर को न्यायिक रिमांड में सेन्ट्रल जेल बिलासपुर दाखिल किया गया।
इस प्रकरण की कार्यवाही में उपनिरीक्षक गोपाल सतपथी थाना प्रभारी बलौदा, उपनिरीक्षक कामिल हक चौकी प्रभारी पंतोरा, प्रधान आरक्षक लखेश्वर कंवर, महिला प्रधान आरक्षक – जीवन्ती कुजूर, आरक्षक राजेन्द्र कहरा, महिला आरक्षक रेणु कुजूर, रोशनी केरकेट्टा एवं करुणा खैरवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।