अवैध शराब बिक्री करते एक आरोपिया गिरफ्तार, 15 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 2250/-रूपये जप्त, आरोपिया को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

अवैध शराब बिक्री करते एक आरोपिया गिरफ्तार, 15 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 2250/-रूपये जप्त, आरोपिया को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

December 5, 2022 Off By Samdarshi News

थाना-बालको नगर कोरबा में अपराध क्रमांक 740/22 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम पंजीबद्ध

बालकोनगर पुलिस की निजात अभियान के अंतर्गत अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

कोरबा : पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्व दीपक त्रिपाठी द्वारा निजात अभियान के अंतर्गत गांजा एवं अवैध शराब पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना बालको नगर क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी तारतम्य में आज दिनांक 05 दिसंबर 2022 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि उर्मिला यादव अवैध रूप से शराब रखकर विक्रय कर रही है जिसकी सूचना पर हमराह स्टॉफ एवं गवाह को साथ लेकर मौके पर जाकर रेड कार्यवाही करने पर उर्मिला यादव पति रामलाल यादव उम्र 32 वर्ष ग्राम चुईया डुग्गुपारा बालको के पास से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 2250/- रूपये करीबन को जप्त किया गया। जिससे आरोपिया का उक्त कृत्य धारा सदर 34(2) आबकारी अधिनियम का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपिया के खिलाफ अपराध क्रमांक 740/2022 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम कायम कर आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

नाम पता आरोपिया –

उर्मिला यादव पति रामलाल यादव उम्र 32 वर्ष ग्राम चुईया डुग्गुपारा बालको थाना बालको नगर.