जिला चिकित्सालय जशपुर में हदय रोग से ग्रसित बच्चों के लिए एक दिवसीय ईकोकार्डियोग्राफी जांच शिविर का हुआ आयोजन, 61 बच्चों को सर्जरी के लिए भेजा जाएगा रायपुर

Advertisements
Advertisements

शिविर में रायपुर के डॉ. अजय चौरसिया एवं डॉ. तुषार मालेवार के द्वारा 132 बच्चों का ईको जांच किया गया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर: जिला चिकित्सालय जशपुर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) अंतर्गत हदय रोग से ग्रसित बच्चों के लिए एक दिवसीय ईकोकार्डियोग्राफी जांच शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में रायपुर के एस.एम.सी. हॉस्पिटल के डॉ. अजय चौरसिया एवं डॉ. तुषार मालेवार के द्वारा 132 बच्चों का ईको जांच किया गया। जिसमें 61 बच्चों को सर्जरी के लिए रायपुर, 02 बच्चों को ईलाज के लिए उच्च संस्था रैफर किया गया एवं 04 बच्चों को फालोअप के लिए चिन्हांकित किया गया है। शिविर में एएमएचओ डॉ.रंजीत टोप्पो, डीपीएम व चिरायु नोडल सुश्री स्मृति एक्का एवं सहायक नोडल अधिकारी चिरायु डॉ. अरविंद रात्रे द्वारा भी सेवाएं दी गई।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!