उत्कृष्ट संरक्षित कार्य के लिए 3 रेलकर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा किया गया सम्मानित

उत्कृष्ट संरक्षित कार्य के लिए 3 रेलकर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा किया गया सम्मानित

December 5, 2022 Off By Samdarshi News
Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

गाडियों का सुरक्षित एवं संरक्षित परिचालन रेलवे की पहली प्राथमिकता है | इसके लिए लगातार संरक्षा संगोष्ठी, विशेष संरक्षा अभियान सहित विभिन्न जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं | साथ ही मंडल क्षेत्राधिकार के अंतर्गत विभिन्न सेक्शन में ड्यूटी के दौरान सजगता एवं सतर्कता के साथ संरक्षित कार्य करने वाले संरक्षा कोटि के कर्मचारियों को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है । इसी संदर्भ में विगत सप्ताह कार्य के दौरान रेल फ्रेक्चर व हॉट एक्सल की पहचान कर संभावित दुर्घटना को टालने एवं संरक्षित रेल परिचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ट्रैकमेंटेनर श्री विश्वनाथ हेंबरम, गेटकीपर श्री गजेंद्र सिंह तथा गेटकीपर श्री राजेश कुमार को संरक्षा पुरस्कार के लिए चयनित किया गया ।  

मंडल रेल प्रबंधक सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय ने इन तीनों कर्मचारियों को प्रोत्साहन स्वरूप नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा इनकी उत्कृष्ट संरक्षित कार्य की सराहना की गई तथा इसी उत्साह के साथ कार्य करते रहने की शुभकामनायें दी गई । इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री देवराज सहित सभी शाखाधिकारी उपस्थित थे |