सदस्य महिला आयोग सुश्री शशिकांता राठौर  एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी  द्वारा किया गया  परिवार परामर्श के नवीन भवन का शुभारंभ !

सदस्य महिला आयोग सुश्री शशिकांता राठौर  एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी  द्वारा किया गया  परिवार परामर्श के नवीन भवन का शुभारंभ !

December 5, 2022 Off By Samdarshi News

सर्किट हाउस के बगल के पुरातत्व भवन में शीघ्र परिवार परामर्श केंद्र का काम किया जाएगा प्रारंभ

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : दिनांक 5 दिसंबर 2022 को सुश्री शशिकांता राठौर, सदस्य महिला आयोग एवं अनिल सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा परिवार परामर्श केंद्र के नवीन भवन का शुभारंभ किया गया। उक्त भवन सर्किट हाउस के बगल पुरातत्व भवन में शीघ्र संचालित किया जाएगा।

पारिवारिक वाद-विवाद के प्रकरणों की अत्यधिक संख्या एवं उनके गंभीरता व संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए  ऐसे प्रकरणों की सुनवाई वर्तमान में 01 टेबल पर की जा रही है। जिसे शीघ्र ही 02 टेबल में सुनवाई की जायेगी।

दिनांक 16 नवंबर 22 से 30 नवंबर 22 की स्थिति में कुल 69 प्रकरणों का निराकरण किया गया, जिसमें से प्रकरणों में से 17 प्रकरण में राजीनामा किया गया एवं 52 प्रकरण खारिज किये गए है, शेष 181 प्रकरण विचाराधीन है। इस कार्यक्रम में सुश्री शशिकांता राठौर, अधिवक्ता रविजा सिंह, लक्ष्मी यदु, निम्मी लदेर,  चौलेश्वरी वैष्णव, समाजसेविका नीतू चक्रवर्ती, सीता पांडेय एवं परिवार परामर्श केंद्र तथा महिला सेल के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।