जल जीवन मिशन के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

जल जीवन मिशन के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

December 6, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

जल जीवन मिशन अंतर्गत क्रियान्वयन सहायता एजेन्सियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। यह प्रशिक्षण बिलासपुर के पुराना बस स्टैण्ड स्थित एक निजी हॉटल में 7 दिसम्बर तक चलेगा। इनमें विभाग में पंजीकृत 8 क्रियान्वयन सहायता एजेन्सियों के 30  से ज्यादा लीडर एवं सदस्य शामिल हो रहे हैं। उन्हें योजना के बारे में विस्तृत रूप से प्रशिक्षण देने के साथ ही जल वहनियों को एफटीके एवं ग्रामीणों के साथ कैसे भागीदारी सुनिश्चित किया जाना है, के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ पीएचई विभाग के मुख्य अभियंता एच.आर. मस्कोले ने छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने प्रशिक्षण के उद्देश्य भी बताये। इस अवसर पर पीएचई विभाग के अधीक्षण अभियंता आर.के.गेन्दले एवं अभिषेक बाजपेयी, सहायक अभियंता ए.पी वैद्य एवं एसपी साकेश, नोडल अधिकारी पी.के.महतो, यूनिसेफ एसोसिएट ऋषभ साहू, आईएसए समन्वयक सुश्री हेमांगी बघेल उपस्थित थे।